ETV Bharat / state

गया : आधार पंजीयन को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:03 PM IST

गया के टिकारी प्रखंड में आधार पंजीयन केंद्र पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. पिथोरा ऑन प्रदर्शनकारियों ने सड़क को भी जाम कर दिया.

गया
गया

गया: जिले के टिकारी में आधार पंजीकरण केंद्र के बंद रहने के कारण लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि मामला संज्ञान में आने पर टिकारी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित और प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

'भीड़ के कारण किया गया था बंद'

इस मामले पर बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि अत्यधिक भीड़ रहने के कारण पंजीकरण करने में समस्या हो रही थी. उन्होने कहा कि जिला कोऑर्डिनेटर से बात कर गुरुवार से बीडीओ आवास पर तीन अतिरिक्त सिस्टम के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा. वहीं सड़क जाम और हंगामा करने वाले लोगों के बारे में उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

महज एक केंद्र पर किया जा रहा पंजीकरण
आधार पंजीयन केंद्र के सुपरवाइजर
रोहित रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोविड -19 को देखते हुए एक दिन में 40 लोगों का पंजीकरण करने का आदेश दिया है. जबकि स्थानीय लोग अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करने के लिए दबाव बना रहे हैं. रोहित ने अपनी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई.

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग ने क्षेत्र में पांच स्थाई आधार पंजीयन केंद्र बनवाया है. जिसमें से चार बिना किसी सूचना के महीनों से बंद पड़े हुए हैं. फिलहाल इलाके में महज एक आधार पंजीयन केंद्र सुचारू रूप से कार्य कर रहा है जिस वजह से इस केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

गया: जिले के टिकारी में आधार पंजीकरण केंद्र के बंद रहने के कारण लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि मामला संज्ञान में आने पर टिकारी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित और प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

'भीड़ के कारण किया गया था बंद'

इस मामले पर बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि अत्यधिक भीड़ रहने के कारण पंजीकरण करने में समस्या हो रही थी. उन्होने कहा कि जिला कोऑर्डिनेटर से बात कर गुरुवार से बीडीओ आवास पर तीन अतिरिक्त सिस्टम के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा. वहीं सड़क जाम और हंगामा करने वाले लोगों के बारे में उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

महज एक केंद्र पर किया जा रहा पंजीकरण
आधार पंजीयन केंद्र के सुपरवाइजर
रोहित रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोविड -19 को देखते हुए एक दिन में 40 लोगों का पंजीकरण करने का आदेश दिया है. जबकि स्थानीय लोग अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करने के लिए दबाव बना रहे हैं. रोहित ने अपनी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई.

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग ने क्षेत्र में पांच स्थाई आधार पंजीयन केंद्र बनवाया है. जिसमें से चार बिना किसी सूचना के महीनों से बंद पड़े हुए हैं. फिलहाल इलाके में महज एक आधार पंजीयन केंद्र सुचारू रूप से कार्य कर रहा है जिस वजह से इस केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.