ETV Bharat / state

गयाः पैक्स अध्यक्ष की हत्या का गरमाया मुद्दा, समर्थकों ने सड़क पर उतकर काटा बवाल - eath Of PACS President

गया के नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार बीते दिनों अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. पटना में आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया है. जिसके बाद से लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुआवजे की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

Protest against murder of PACS president in Gaya
Protest against murder of PACS president in Gaya
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 11:35 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाना (Magadh Medical Police Station) क्षेत्र की है. यहां बीते 5 सितंबर को नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिनका आज इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. पैक्स अध्यक्ष की मौत (Death Of PACS President) की खबर सुनते ही ग्रामीण और समर्थक आक्रोशित होकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या

बता दें कि नैली पंचायत का पैक्स अध्यक्ष की पत्नी मुखिया प्रत्याशी के तौर नामांकन करवाने वाली थी. लोगों का कहना है कि चुनाव में पत्नी को उतराने को लेकर पैक्स अध्यक्ष की हत्या की गयी है. दरअसल, बीते 5 सितंबर को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया एयरपोर्ट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और उसके दोस्त धीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद सत्येंद्र को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलजा के दौरान मौत हो गई है. वहीं, पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार का शव गया स्थित आवास पर लाया गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गया-डोभी सड़क मार्ग के हरिओ के पास घंटों सड़क जाम कर दिया. साथ ही आगजनी करते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी और परिजनों को उचित मुआवजा की मांग करने लगे. सड़क जाम होने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़क जाम की सूचना पर मगध मेडिकल थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया.



मृतक की मां मीणा देवी ने पुलिस पर आरोप लगाता हुए कहा कि मेरा बेटा जीवित बच जाता, लेकिन पुलिस समय से इलाज नहीं करवा सकी. मैं कर्ज लेकर पटना के लिए एम्बुलेंस बुक करके घायल बेटा को भेजा था. पूरे परिवार पांच दिन से कुछ नहीं खाये-पीये, पुलिस मानवता के नाम पर भी एक बार देखने नहीं आयी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दें. साथ ही उन्होंने मांग किया है कि सत्येंद्र को दो बच्चे है. उसके भविष्य के लिए मुआवजा दें.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही गरजने लगी बंदूकें, नकाबपोश बदमाशों ने शख्स को मारी गोली

गया: बिहार के गया जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाना (Magadh Medical Police Station) क्षेत्र की है. यहां बीते 5 सितंबर को नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिनका आज इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. पैक्स अध्यक्ष की मौत (Death Of PACS President) की खबर सुनते ही ग्रामीण और समर्थक आक्रोशित होकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या

बता दें कि नैली पंचायत का पैक्स अध्यक्ष की पत्नी मुखिया प्रत्याशी के तौर नामांकन करवाने वाली थी. लोगों का कहना है कि चुनाव में पत्नी को उतराने को लेकर पैक्स अध्यक्ष की हत्या की गयी है. दरअसल, बीते 5 सितंबर को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया एयरपोर्ट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और उसके दोस्त धीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद सत्येंद्र को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलजा के दौरान मौत हो गई है. वहीं, पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार का शव गया स्थित आवास पर लाया गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गया-डोभी सड़क मार्ग के हरिओ के पास घंटों सड़क जाम कर दिया. साथ ही आगजनी करते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी और परिजनों को उचित मुआवजा की मांग करने लगे. सड़क जाम होने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़क जाम की सूचना पर मगध मेडिकल थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया.



मृतक की मां मीणा देवी ने पुलिस पर आरोप लगाता हुए कहा कि मेरा बेटा जीवित बच जाता, लेकिन पुलिस समय से इलाज नहीं करवा सकी. मैं कर्ज लेकर पटना के लिए एम्बुलेंस बुक करके घायल बेटा को भेजा था. पूरे परिवार पांच दिन से कुछ नहीं खाये-पीये, पुलिस मानवता के नाम पर भी एक बार देखने नहीं आयी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दें. साथ ही उन्होंने मांग किया है कि सत्येंद्र को दो बच्चे है. उसके भविष्य के लिए मुआवजा दें.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही गरजने लगी बंदूकें, नकाबपोश बदमाशों ने शख्स को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.