गया: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन को देखते हुए जिले के शांतिबाग में पिछले 86 दिनों से जारी सीएए, एनपीआर और एनसीआर के खिलाफ धरना 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें कोरोना वायरस से अब तक भारत में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार के सभी जिलों में लॉक डाउन भी लागू कर दिया गया है.
86 दिनों से जारी था धरना
जिले के शांतिबाग में पिछले 86 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन की वजह से 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले पिछले 86 दिनों से चल रहा ये धरना अनिश्चितकालीन था. इस धरने में हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल होते थे.
ये भी पढ़ें:भागलपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर निगम ने की फॉगिंग, दुकानों पर किया गया छिड़काव
संविधान बचाओ मोर्चा की आपातकालीन बैठक
संविधान बचाओ मोर्चा के संयोजक उमेर खान ने बताया कि मोर्चा की आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी सदस्य शामिल हुए. इसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से 86 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को स्थगित किया जाए. उन्होंने कहा कि अब हम लोगों का नारा कोरोना भगाओ-सीएए हटाओ रहेगा.