ETV Bharat / state

Govardhan Puja in Gaya: गोवर्धन पूजा पर ऊंट-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा, ढोल-नगाड़े पर जमकर झूमे लोग

Govardhan Puja: रोशनी के पर्व दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा सदियों से चली आ रही है. इसको लेकर गया में खासा उत्साह रहता है. सोमवार को गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में ऊंट-घोड़े व आकर्षक रथ ने लोगों का मन मोह लिया. साथ ही गाजे-बाजे की धुन पर सैकड़ों की संख्या में लोग नाचते गाते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर.

गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभायात्रा
गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभायात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 7:38 PM IST

गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभायात्रा

गया: कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर इंद्रदेव के क्रोध से ब्रजवासियों को बचाया था. इसी संदेश के आज गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. गया के डेल्हा मोहल्ले में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोग ऊंट-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए चल रहे थे. साथ ही श्रीकृष्ण के जयकारे भी लगा रहे थे.

गया में गोवर्धन शोभायात्रा: कार्यक्रम में शामिल संजय यादव ने बताया कि गोवर्धन पूजा को लेकर प्रतिवर्ष शोभा यात्रा निकाली जाती है. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भी स्थापित कर पूजा-अर्चना कर भव्य आकर्षक साज-सजावट की गई. शहर के कोने-कोने से लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौक चौराहा से होकर गुजरती है. जुलूस के दौरान आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा
गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा

शोभायात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह: शोभा यात्रा में ऊंट-घोड़े के अलावा आकर्षक रथ को भी सजाया गया है. शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्ति है. इस पूजा का आयोजन विगत कई सालों से होते चले आ रहा है. शोभायात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.

"यह पुरानी परंपरा सदियों से चली आ रही है. इससे लोगों तक यह संदेश जाए कि जब भी मुसीबत का समय आएगा यदुवंशी समाज हर स्थिति में मदद के लिए तैयार है. इस शोभायात्रा में ऊंट-घोड़े व आकर्षक रथ निकाली गई. ढोल और नगाड़ों की धुन पर सैकड़ों युवाओं ने नृत्य का कौशल दिखाया." - संजय यादव, स्थानीय निवासी

ये भी पढ़ें

आज भगवान गोवर्धन की पूजा, यहां जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

पटना: मसौढ़ी में धूमधाम से मनाई जा रही गोवर्धन पूजा

मधेपुरा: जिले के गांवों में धूमधाम से मनाई गई गोवर्धन पूजा, पशुपालकों ने मवेशियों को को गंगाजल से नहलाकर किया पूजन

गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभायात्रा

गया: कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर इंद्रदेव के क्रोध से ब्रजवासियों को बचाया था. इसी संदेश के आज गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. गया के डेल्हा मोहल्ले में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोग ऊंट-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए चल रहे थे. साथ ही श्रीकृष्ण के जयकारे भी लगा रहे थे.

गया में गोवर्धन शोभायात्रा: कार्यक्रम में शामिल संजय यादव ने बताया कि गोवर्धन पूजा को लेकर प्रतिवर्ष शोभा यात्रा निकाली जाती है. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भी स्थापित कर पूजा-अर्चना कर भव्य आकर्षक साज-सजावट की गई. शहर के कोने-कोने से लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौक चौराहा से होकर गुजरती है. जुलूस के दौरान आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा
गया में गोवर्धन पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा

शोभायात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह: शोभा यात्रा में ऊंट-घोड़े के अलावा आकर्षक रथ को भी सजाया गया है. शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्ति है. इस पूजा का आयोजन विगत कई सालों से होते चले आ रहा है. शोभायात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.

"यह पुरानी परंपरा सदियों से चली आ रही है. इससे लोगों तक यह संदेश जाए कि जब भी मुसीबत का समय आएगा यदुवंशी समाज हर स्थिति में मदद के लिए तैयार है. इस शोभायात्रा में ऊंट-घोड़े व आकर्षक रथ निकाली गई. ढोल और नगाड़ों की धुन पर सैकड़ों युवाओं ने नृत्य का कौशल दिखाया." - संजय यादव, स्थानीय निवासी

ये भी पढ़ें

आज भगवान गोवर्धन की पूजा, यहां जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

पटना: मसौढ़ी में धूमधाम से मनाई जा रही गोवर्धन पूजा

मधेपुरा: जिले के गांवों में धूमधाम से मनाई गई गोवर्धन पूजा, पशुपालकों ने मवेशियों को को गंगाजल से नहलाकर किया पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.