गया: बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना (Pray For Dalailama In Bodhgaya) की गई. कालचक्र मैदान में धर्म गुरु दलाई लामा का तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हुआ. जिसके बाद रविवार को बौद्ध धर्मगुरू के दीर्घायु जीवन की कामना के लिए विशेष प्रार्थना की गई. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. जिसके साथ तिब्बती पारंपरिक वेशभूषा में बौद्ध धर्म गुरु का आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें- IIM बोधगया पहुंचे दलाईलामा, छात्रों को दिया अहिंसा और करुणा का मूलमंत्र
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के दीर्घायु होने की प्रार्थना: बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में पिछले तीन दिनों से धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन चल रहा था. जो शनिवार को समाप्त हो गया. जिसके बाद रविवार को दलाईलामा के दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की गई. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रदालु पहुंचे थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद धर्मगुरू दलाई लामा ने सभी लोगों को आशीर्वाद दिया. जहां श्रद्धालुओं ने अपने गुरु दलाईलामा की लंबी आयु के लिए बौद्ध धर्म के पारंपरिक मंत्रोच्चार के साथ दीर्घायु जीवन होने की कामना की. दलाई लामा ने प्रवचन में कहा कि बौद्ध परंपरा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जो काफी अनूठी शिक्षा प्रदान करती है. उन्होंने लंबी उम्र की प्रार्थना के लिए बौद्ध श्रदालुओं को धन्यवाद दिया.
धर्मगुरु ने लोगों को दिया संदेश: बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा ने कालचक्र मैदान में तीसरे दिन विशेष पूजा अर्चना की. प्रवचन शुरू होने से पहले पहले सूत्त पाठ किया गया और फिर बौद्ध श्रद्धालुओं को दलाई लामा ने अपना हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया. बौद्ध श्रद्धालुओं ने भी अपने हाथ जोड़कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने प्रवचन में दलाई लामा ने कहा कि हमें करुणा के साथ सबकी भलाई की बात करनी चाहिए.
35 हजार बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे गया: आपको बता दें कि दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए विदेशों से 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. इस विशेष शैक्षणिक सत्र में भूटान, नेपाल, तिब्बत, अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड सहित 47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु गया में मौजूद हैं. दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन गुरुवार को शुरू हुआ था, जो 6 जनवरी तक चलेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा आज गया से करेंगे प्रस्थान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम