गया: बिहार इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो गई है. ऐसे में लोग अपने जनप्रतिनिधियों को खोज रहे हैं. जो उनकी समस्याओं का हल कर सकें. लेकिन, कोरोना का दूसरा स्ट्रेन शुरू होने के साथ ही गया के सांसद और विधायक गया में नहीं दिख रहे हैं. इसको लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने सांसद विजय मांझी और नगर विधायक प्रेम कुमार के लापता होने के पोस्टर लगा दिए हैं.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत पर तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, मंगल पांडेय का मांगा इस्तीफा
लापता होने के लगे पोस्टर
पोस्टर में लिखा है कि ''गया में कोरोना काल में लोगों की मदद करने के बजाय गया शहर के विधायक प्रेम कुमार और सांसद विजय मांझी लापता हैं. इन दोनों को जो व्यक्ति खोजकर लाएगा, उन्हें पांच हजार का इनाम दिया जाएगा.'' शनिवार को जब लोग सोकर उठे तो कई मोहल्लों में उसकी गुमशुदगी के पोस्टर लगे हुए थे.
''ये पोस्टर किसने लगाया है, पता नहीं है. ये पोस्टर रात में लगाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि पोस्टर में जितनी बात लिखी गयी है वो सच है. मुसीबत के वक्त में सांसद और विधायक गायब हैं. पोस्टर में इनाम देने वाले का नाम नहीं है. अगर कोई खोजकर विधायक और सांसद को लाता भी है, तो हम लोग चंदा करके इनाम की राशि देंगे.''- ओम यादव, स्थानीय
''हम लोग कोरोना महामारी में स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं. 20 सालों से विधायक हमेशा आश्वासन देते आ रहे हैं. आज तक समय से पानी नसीब नहीं हुआ. ये विधायक खराब है, जो अपनी जनता को पानी तक नहीं दे सका''- कुसुम देवी, स्थानीय
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जानें क्यों
मेयर भी कर चुके विधायक की निंदा
बता दें कि कुछ दिन पहले नगर विधायक क्षेत्र के विधायक प्रेम कुमार शहर से अचानक गायब होने पर मेयर और कांग्रेस नेता ने उनकी निंदा की थी. मेयर गणेश पासवान ने कहा था कि हमसे जितना बन रहा है, 15 दिनों से सड़कों पर सेनिटाइजेशन कर रहे हैं. लोगों में विश्वास का माहौल बना है, अगर विधायक भी लोगों की मदद करते तो लोगों का आत्मबल मजबूत होता.