गया : कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देशभर में संपूर्ण लॉक डाउन लागू किया गया हैं. लॉकडाउन के सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन के पहले दिन से सख्ती दिखा रही है. लॉकडाउन के 18वें दिन गया पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के दवा मंडी और गोदाम में लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की, जो बेवजह घर से निकले उन पर सख्ती भी दिखाया.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6756033_photo.jpg)
पुलिस ने करवाया उठक-बैठक
लॉक डाउन के सख्ती से पालन करवाने के लिए गया पुलिस ने लॉकडाउन के शुरू दिन से सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पुलिस अधिक सख्ती दिखा रही है. गया पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम और दवा मंडी गोलपत्थर मोड़ के पास पुलिस दवा लेने आये लोगों ने एक से पूछताछ कर उनसे लॉकडाउन पालन करने की अपील की. इसी बीच जो लोग बेवजह घूम रहे थे. उनको पुलिस ने उठक-बैठक करवाया और लाठियां भी भांजी.
लॉकडाउन का करें पालन
अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि लोगों से लॉकडाउन पालन करवाने के लिए घूम-घूमकर लोगों से अपील किया गया है. थोक दवा मंडी को 3 बजे बंद करने के लिए बोला गया था. उनको बंद करवाया गया है, जो लोग इस लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है. उन पर कार्रवाई भी किया गया. बता दें कि गया में अब तक कोरोना के 5 पॉजीटिव मरीज मिले है. इस इलाके को पुलिस ने पूर्ण रूप से सील कर दिया है.