गया: बीते मंगलवार देर शाम टिकारी पुलिस की वाहन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जबकि, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. बताया जा रहा है कि किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग मामले में बाहर से आए तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाना ले जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, बाजितपुर के ग्रामीणों ने टिकारी थानाअध्यक्ष को सूचना दिया कि बाहर से आये तीन युवक किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों ने युवक की पीटाई की जा रही है.शिकायत मिलने पर टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और सतीश वर्मा को अन्य पुलिस जवानों के साथ भेजा.
वाहन पुलिस पर पथराव
वही टिकारी पुलिस बाजितपुर पहुंचकर तीन युवक को हिरासत में ले लिया और थाने लाया जा रहा था. तभी पुलिस की वाहन कुछ दूर ही निकली कि ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. वाहन के शीशे पर पत्थर आ जाने से चालक ने निंयत्रण खो दिया. इस दौरान वाहन सड़क पर पलट गई. साथ ही वाहन के ऊपरी हिस्से और शीशे के परखच्चे उड़ गये.
पुलिस करेगी कार्रवाई
जबकि, स्थानीय लोगों की मदद से सभी पुलिस जवानों को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस की दूसरी वाहन मौके पर पहुंची. वही टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि घटना में संलिप्त ग्रामीणों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी जुटाई जा रही है.