गया: बिहार के गया में ट्यूशन पढ़ने गए छात्र के अपहरण के 8 घंटे के भीतर पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर किया है. इस संबंध में थानास्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अपराधियों ने फोन कर परिजनों से 5 लाख की फिरौती की डिमांड की थी. किसान सुरेंद्र प्रजापत के 14 वर्षीय पुत्र हैप्पी कुमार ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था तभी बदमाशों ने अगवा कर लिया था.
"अपहृत बालक की बरामदगी एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर चतरा पुलिस के सहयोग से अपह्त बालक को प्राथमिकी दर्ज होने के 8 घंटे के अंदर झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर किया गया है."- आशीष भारती, एसएसपी गया
अगवा छात्र झारखंड से बरामद: अपहृत बालक की बरामदगी एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर चतरा पुलिस के सहयोग से अपह्त बालक झारखंड के चतरा से बरामद कर लिया गया.
ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था: अगवा छात्र के परिजनों के अनुसार हैप्पी कुमार रोज की तरह सुबह में ट्यूशन के लिए घर से निकला था. वह रानीगंज स्थित राजकीयकृत पब्लिक उच्च विद्यालय टेन प्लस 2 में नवमी कक्षा का छात्र है. वह ट्यूशन पढ़कर घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई. इस क्रम में पता चला कि केंदुआ गांव के पीछे आहर के पिंड पर हैप्पी का किताब फेंका हुआ है. अगवा हैप्पी के पिता के मोबाइल पर अपहरण करने और फिरौती मांगे जाने वाला फोन आते ही परिजनों में हड़कंप मच गया.
अगवा छात्र के पिता है किसान: अगवा छात्र हैप्पी के पिता सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि" किसी से कोई लड़ाई या दुश्मनी नहीं है. किस कारण से हैप्पी का किडनैप अपराधियों के द्वारा किया गया, इसका उन्हें कोई पता नहीं है." उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:
रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड
नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण पर ग्रहण, अगवा मुंशी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं