गया: जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के दुमुहान स्थित आईएस कॉलोनी निवासी अनिल मालाकार के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है. 15 दिन पूर्व शिवम कुमार अपने घर से कपड़ा प्रेस कराने बाहर गया था. उसके बाद शिवम घर वापस नहीं लौटा.
इसको लेकर मृतक के पिता ने बोधगया थाना में अपने पुत्र की लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने आस-पास जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगला लेकिन कोई सुराग नहीं हाथ लग पाया. वहीं मंगलवार को 15 दिनों बाद शिवम का छत बिछत शव घर से कुछ ही दूरी पर एक चार दिवारी के अंदर शव पड़ा मिला. मृतक बच्चे के चाचा कपिल मालाकार ने कपड़ों से शव की पहचान की है. वहीं उन्होंने अपने भतीजे की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है.
पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता
मृतक के चाचा कपिल मालाकार ने कहा कि शिवम को लापता होने के बाद ही कई बार उन्होंने पुलिस प्रशासन से खोजबीन करने की गुहार लागई थी. लेकिन पुलिस ने तत्परता से काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो इन 15 दिनों में कोई न कोई सुराग जरुर हाथ लगता. इसमें पुलिस प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही बरती गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा कोई खुलासा
वहीं मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी. कई जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ पता चल पाएगा.