ETV Bharat / state

नक्सली नितेश यादव के बहनोई के घर में सुरक्षाबलों की छापेमारी, हथियार और कारतूस बरामद - Naxalite Nitesh Yadav Relative Arrested In Gaya

गया में नक्सली नितेश यादव के बहनोई के घर पर छापेमारी (Raid On Naxalite Nitesh Yadav Relative House) की गयी. जिसमें देसी कारबाइन, पिस्टल और कारतूस मिला. पुलिस ने बहनोई मनन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा.

नक्सली नितेश यादव के बहनोई के घर पर छापेमारी
नक्सली नितेश यादव के बहनोई के घर पर छापेमारी
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:03 PM IST

गया: बिहार के गया में सुरक्षाबलों ने नक्सली नितेश यादव (Naxalite Nitesh Yadav) के बहनोई के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में सुरक्षाबलों ने देसी कारबाइन, पिस्टल और कारतूस की बरामदगी करते हुए मनन यादव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नक्सली नितेश के ऊपर 17 लाख रुपये इनाम की घोषणा है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त

नक्सली नितेश का बहनोई गिरफ्तार: जानकारी के मुतबाकि सुरक्षाबलों ने कोठी थाना के मंझियावां गांव में छापेमारी की. छापेमारी 17 लाख के हार्डकोर इनामी नक्सली नितेश यादव के बहनोई मनन यादव के घर पर हुई थी. जहां से एक पिस्टल, देसी कार्बाइन और जिंदा कारतूस मिला. मनन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि नक्सली नितेश के आने की गुप्त सूचना थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने मनन यादव के घर में छापामारी की.

"गुप्त सूचना मिली कि कोठी थाना क्षेत्र के मंझीयामा में मनन यादव के घर आर्म्स छुपाकर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर कोबरा-सीआरपीएफ, पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की" -मनोज राम, एसडीपीओ

नितेश के ऊपर पर 17 लाख का इनाम: छापेमारी अभियान सीआरपीएफ 159वीं बटालियन, कोबरा 205 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई. काफी खोजबीन के बाद घर के भुसा रखने वाले कमरे से एक थर्नट (देसी कार्बाइन), एक पिस्टल और तीन नाईन एमएम का तीन गोली बरामद किया गया. जिसके बाद नक्सली नितेश के बहनोई मनन को गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सली नितेश पर झारखंड सरकार ने 12 लाख रुपए के इनाम और बिहार सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

गया: बिहार के गया में सुरक्षाबलों ने नक्सली नितेश यादव (Naxalite Nitesh Yadav) के बहनोई के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में सुरक्षाबलों ने देसी कारबाइन, पिस्टल और कारतूस की बरामदगी करते हुए मनन यादव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नक्सली नितेश के ऊपर 17 लाख रुपये इनाम की घोषणा है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त

नक्सली नितेश का बहनोई गिरफ्तार: जानकारी के मुतबाकि सुरक्षाबलों ने कोठी थाना के मंझियावां गांव में छापेमारी की. छापेमारी 17 लाख के हार्डकोर इनामी नक्सली नितेश यादव के बहनोई मनन यादव के घर पर हुई थी. जहां से एक पिस्टल, देसी कार्बाइन और जिंदा कारतूस मिला. मनन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि नक्सली नितेश के आने की गुप्त सूचना थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने मनन यादव के घर में छापामारी की.

"गुप्त सूचना मिली कि कोठी थाना क्षेत्र के मंझीयामा में मनन यादव के घर आर्म्स छुपाकर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर कोबरा-सीआरपीएफ, पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की" -मनोज राम, एसडीपीओ

नितेश के ऊपर पर 17 लाख का इनाम: छापेमारी अभियान सीआरपीएफ 159वीं बटालियन, कोबरा 205 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई. काफी खोजबीन के बाद घर के भुसा रखने वाले कमरे से एक थर्नट (देसी कार्बाइन), एक पिस्टल और तीन नाईन एमएम का तीन गोली बरामद किया गया. जिसके बाद नक्सली नितेश के बहनोई मनन को गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सली नितेश पर झारखंड सरकार ने 12 लाख रुपए के इनाम और बिहार सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.