ETV Bharat / state

Bakrid 2023 : बकरीद पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, ड्रोन और CCTV से रखी जाएगी नजर - गया में फ्लैग मार्च

बकरीद का पर्व सही तरीके से संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन तत्पर है. बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इसी कड़ी में गया में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:07 PM IST

गया : बिहार के गया में बकरीद पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर बुधवार को गया पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. बकरीद पर्व के बीच जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह दी गई है. वहीं, असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. सीसीटीवी भी चिन्हित स्थानों पर लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें - Bakrid 2023: बकरीद को लेकर सख्ती, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें VIDEO...

गया के शहरी क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च : गया शहरी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. गया के सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए गुजरा. इस मौके पर सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. लोग शांति, सद्भाव और भाईचारे के बीच पर्व को मनाएं. इधर, जिले के बेलागंज, चाकन्द आदि क्षेत्रों में भी पुलिस का फ्लैग मार्च निकला.

ड्रोन और CCTV से रखी जाएगी नजर : वहीं, बकरीद का पर्व शांति पूर्वक मनाए जाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. असामाजिक तत्व की पहचान के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. वहीं, चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह के विवाद-अफवाह फैलाने वाले मैसेज से बचें और इस तरह की सूचना यदि रहे तो वे तुरंत संबंधित थाने को दें.

''साइबर सेनानियों तथा साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर चिन्हित व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. आवश्यकता के अनुसार आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ बाउंड डाउन करते हुए सीसीए के तहत जिला बदर की कार्रवाई हुई है.''- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया

गया : बिहार के गया में बकरीद पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर बुधवार को गया पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. बकरीद पर्व के बीच जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह दी गई है. वहीं, असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. सीसीटीवी भी चिन्हित स्थानों पर लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें - Bakrid 2023: बकरीद को लेकर सख्ती, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें VIDEO...

गया के शहरी क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च : गया शहरी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. गया के सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए गुजरा. इस मौके पर सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. लोग शांति, सद्भाव और भाईचारे के बीच पर्व को मनाएं. इधर, जिले के बेलागंज, चाकन्द आदि क्षेत्रों में भी पुलिस का फ्लैग मार्च निकला.

ड्रोन और CCTV से रखी जाएगी नजर : वहीं, बकरीद का पर्व शांति पूर्वक मनाए जाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. असामाजिक तत्व की पहचान के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. वहीं, चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह के विवाद-अफवाह फैलाने वाले मैसेज से बचें और इस तरह की सूचना यदि रहे तो वे तुरंत संबंधित थाने को दें.

''साइबर सेनानियों तथा साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर चिन्हित व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. आवश्यकता के अनुसार आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ बाउंड डाउन करते हुए सीसीए के तहत जिला बदर की कार्रवाई हुई है.''- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.