गया: जिले में बुधवार की देर शाम लेवी वसूली के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मामला टिकारी का है. यहां टीपीसी के नाम पर लेवी वसुलने आये एक अपराधी को स्थानीय लोगों, पुलिस और एसएसबी के सहयोग से पकड़ा गया है. टिकारी थानाध्यक्ष प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पकड़े जाने की पुष्टि की है. वहीं, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान महमन्ना ग्राम निवासी सुरेश यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - अवैध वसूली में कार्रवाई, SP ने थानाध्यक्ष समेत 15 जवानों को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार, टिकारी थाना क्षेत्र के महमन्ना के गौरी स्थान के समीप संचालित एक ईंट-भट्ठा संचालक से टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम से एक लाख रुपये की लेवी की मांग की. जिसके बाद संचालक द्वारा लेवी देने पर सहमति जताते हुए उसे भट्ठा के समीप ही बुलाया. संचालक द्वारा लेवी मांगे जाने की सूचना अपने साथियों, टिकारी थाना की पुलिस को दी. साथ ही लेवी देने का स्थान और समय साझा किया.
फरार अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही हरकत में आई टिकारी थाना की पुलिस ने एसएसबी कोंच बटालियन के सहयोग से सादी वर्दी में बताए स्थल पर पहुंच लेवी मांगने वाले एक अपराधी को दबोच लिया. वहीं, अन्य अपराधी पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गये. पुलिस पकड़े गए युवक से पुछताछ कर रही है. पुलिस जानने में जुटी है कि अपराधी किसी नक्सली संगठन से है या नहीं. वहीं, फरार अपराधियों की पुलिस पहचान कर रही है.
यह भी पढ़ें - जमुई: रेफरल अस्पताल में अवैध पैसे वसूली मामले को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
पूर्व में पर्ची छोड़कर लेवी की मांग
भट्ठा संचालक ने बताया कि मंगलवार की देर रात दर्जन भर अज्ञात अपराधी पहुंचकर भट्ठा में काम करने वाले मजदूर और मुंशी के साथ मारपीट की थी. वहीं, मारपीट के बाद दो मोबाइल ले गये थे और पर्चा छोड़ एक लाख रुपये देने और मोबाइल ले जाने की बात कही. जिसके बाद भट्ठा संचालक ने पूरी घटना पुलिस को बताई.