ETV Bharat / state

'चोरों में मच गई है खलबली, फिर से आ रहा है बाहुबली' - स्लोगन

गयापाल ने फिर से मोदी सरकार बनने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. पूरे देश के साथ गया संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.

पीएम मोदी के समर्थक ने की पूजा
author img

By

Published : May 23, 2019, 7:32 AM IST

Updated : May 23, 2019, 7:54 AM IST

गया: यहां पीएम मोदी के समर्थक सरकार बनाने को लेकर मंदिर में पूजा कर रहे हैं. कई समर्थक हाथों में मोदी के नाम का तख्ती लेकर एनडीए को सपोर्ट कर रहे हैं. तख्ती में स्लोगन दिया गया है, 'चोरों में मच गई है खलबली, फिर से आ रहा है बाहुबली.'

gaya
पीएम मोदी के समर्थक

गयापाल ने फिर से मोदी सरकार बनने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. पूरे देश के साथ गया संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. मतगणना के पहले गया के विष्णुपद में पंडा समाज ने विशेष पूजा अर्चना कर मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए प्रार्थना की.

gaya
पीएम मोदी के समर्थक

मंत्रोच्चारण किया गया
लोकतंत्र में मत से सरकार बनती है. आस्था के देश मे गयापाल ने मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूजा अर्चना की. पंडा समाज शाम की विशेष पूजा में विष्णु चरण के समीप बैठकर मोदी की तख्ती लेकर मंत्रोच्चारण कर पूजा-विधान की शुरुआत की.

पीएम मोदी के समर्थक ने की पूजा

इनका क्या है कहना
शाम के पावन बेला में पंडा की ओर से मोदी के लिए पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि 300 प्लस मोदी सरकार रहेगी. देश और धर्म के लिए मोदी सरकार जरूरी है. हमलोग चाहते हैं कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने. इसके बाद महाबोधि मंदिर की तरह एक बार विष्णुपद में जरूर आये.

गया: यहां पीएम मोदी के समर्थक सरकार बनाने को लेकर मंदिर में पूजा कर रहे हैं. कई समर्थक हाथों में मोदी के नाम का तख्ती लेकर एनडीए को सपोर्ट कर रहे हैं. तख्ती में स्लोगन दिया गया है, 'चोरों में मच गई है खलबली, फिर से आ रहा है बाहुबली.'

gaya
पीएम मोदी के समर्थक

गयापाल ने फिर से मोदी सरकार बनने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. पूरे देश के साथ गया संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. मतगणना के पहले गया के विष्णुपद में पंडा समाज ने विशेष पूजा अर्चना कर मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए प्रार्थना की.

gaya
पीएम मोदी के समर्थक

मंत्रोच्चारण किया गया
लोकतंत्र में मत से सरकार बनती है. आस्था के देश मे गयापाल ने मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूजा अर्चना की. पंडा समाज शाम की विशेष पूजा में विष्णु चरण के समीप बैठकर मोदी की तख्ती लेकर मंत्रोच्चारण कर पूजा-विधान की शुरुआत की.

पीएम मोदी के समर्थक ने की पूजा

इनका क्या है कहना
शाम के पावन बेला में पंडा की ओर से मोदी के लिए पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि 300 प्लस मोदी सरकार रहेगी. देश और धर्म के लिए मोदी सरकार जरूरी है. हमलोग चाहते हैं कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने. इसके बाद महाबोधि मंदिर की तरह एक बार विष्णुपद में जरूर आये.

Intro:पूरे देश के साथ गया संसदीय क्षेत्र का मतगणना होगा। मतगणना में समय डर समय रुझान आएगा । मतगणना के पहले गया के विष्णुपद में पंडा समाज ने विशेष पूजा अर्चना नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए किया।


Body:लोकतंत्र में मत से सरकार बनती है। आस्था के देश मे गयापाल ने मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूजा अर्चना किया।पंडा समाज शाम के विशेष पूजा में विष्णु चरण के समीप बैठकर मोदी की तख्ती लेकर मंत्रोच्चारण कर पूजा-विधान का शुरुआत किया।

शाम के पावन बेला में पंडा द्वारा मोदी के लिए पूजा अर्चना के बाद पंडा ने बताया 300 प्लस मोदी सरकार रहेगी। देश और धर्म के लिए मोदी सरकार जरूरी है। हमलोग चाहते हैं मोदी जी प्रधानमंत्री बने और जैसे महाबोधि मंदिर में आये थे , उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद मोदी एक बार विष्णुपद में जरूर आये।


Conclusion:
Last Updated : May 23, 2019, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.