ETV Bharat / state

बोधगया में विकास कार्यों के लिए NDA सरकार प्रतिबद्ध: PM मोदी - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

गया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरजेडी कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 90 के दशक में बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के किस दलदल में धकेल दिया गया था. आप में से अधिकांश ने अनुभव किया है.

PM Modi rally
PM Modi rally
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:03 PM IST

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में शुक्रवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. पीएम मोदी ने सासाराम से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. इसके बाद गया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 90 के दशक में बिहार के लोगों का अहित किया गया. बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के किस दलदल में धकेल दिया ये आप में से अधिकांश ने अनुभव किया है.

बिहार के विकास की हर योजना को अटकाने और लटकाने वाले लोगों ने अपने 15 साल के शासन में लगातार राज्य को लूटा, बिहार का मान-मर्दन किया आपने बहुत विश्वास के साथ इन्हें सत्ता सौंपी थी, लेकिन इन्होंने सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया. आज भी बिहार की अनेक समस्याओं की जड़ में 90 के दशक की अव्यवस्था और कुशासन है. ये वो दौर था जब लोग कोई गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कमाई का पता न चल जाए. ये वो दौर था जब एक शहर से दूसरे शहर में जाते वक्त ये पक्का नहीं रहता था कि उसी शहर पहुंचेंगे या बीच में किडनैप हो जाएंगे: नरेंद्र मोदी, पीएम

पीएम ने कहा कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म के लिए मक्का मदीना जैसा है. बोधगया अंतर्राष्ट्रीय स्थल है. यहां लगभग 50 से अधिक देशों के बौद्ध अनुयायी और पर्यटक आते हैं. बोधगया का विकास आज तक अंतरराष्ट्रीय पलक के अनुसार नहीं हुआ है, सिर्फ बोधगया में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण होने से विकास की कुछ राहें मजबूत हुई है. लेकिन विकास की जो तस्वीरें दिखनी चाहिए थी. आज तक बोधगया में नहीं दिखी है.

भागलपुर में पीएम की रैली
इसके पहले भागलपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना काफी जरूरी है, इसलिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि पिछले सालों में बिहार में साढ़े तीन हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं. पीएम ने कहा कि बिहार के कई शहर गंगा के किनारे बसे हैं, उनके लिए गंगा के ऊपर डेढ़ दर्जन पुल या तो बन गए या बन रहे हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब जल्द ही वाटर वे को भी शुरू किया जा रहा है जिसका फायदा बिहार को होगा.

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में शुक्रवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. पीएम मोदी ने सासाराम से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. इसके बाद गया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 90 के दशक में बिहार के लोगों का अहित किया गया. बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के किस दलदल में धकेल दिया ये आप में से अधिकांश ने अनुभव किया है.

बिहार के विकास की हर योजना को अटकाने और लटकाने वाले लोगों ने अपने 15 साल के शासन में लगातार राज्य को लूटा, बिहार का मान-मर्दन किया आपने बहुत विश्वास के साथ इन्हें सत्ता सौंपी थी, लेकिन इन्होंने सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया. आज भी बिहार की अनेक समस्याओं की जड़ में 90 के दशक की अव्यवस्था और कुशासन है. ये वो दौर था जब लोग कोई गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कमाई का पता न चल जाए. ये वो दौर था जब एक शहर से दूसरे शहर में जाते वक्त ये पक्का नहीं रहता था कि उसी शहर पहुंचेंगे या बीच में किडनैप हो जाएंगे: नरेंद्र मोदी, पीएम

पीएम ने कहा कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म के लिए मक्का मदीना जैसा है. बोधगया अंतर्राष्ट्रीय स्थल है. यहां लगभग 50 से अधिक देशों के बौद्ध अनुयायी और पर्यटक आते हैं. बोधगया का विकास आज तक अंतरराष्ट्रीय पलक के अनुसार नहीं हुआ है, सिर्फ बोधगया में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण होने से विकास की कुछ राहें मजबूत हुई है. लेकिन विकास की जो तस्वीरें दिखनी चाहिए थी. आज तक बोधगया में नहीं दिखी है.

भागलपुर में पीएम की रैली
इसके पहले भागलपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना काफी जरूरी है, इसलिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि पिछले सालों में बिहार में साढ़े तीन हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं. पीएम ने कहा कि बिहार के कई शहर गंगा के किनारे बसे हैं, उनके लिए गंगा के ऊपर डेढ़ दर्जन पुल या तो बन गए या बन रहे हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब जल्द ही वाटर वे को भी शुरू किया जा रहा है जिसका फायदा बिहार को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.