गया: 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान है. कल यानी 23 अक्टूबर को पीएम मोदी की गया में चुनावी सभा है. सभा में 10 हजार लोगों की शामिल होने की अनुमति दी गई है. सुरक्षा और कोविड -19 से बचाव को लेकर पुख्ता इतंजाम किये गये हैं.
रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतंजााम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सड़क से आसमान तक की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. सुरक्षा की कमान एसपीजी,सीआरपीएफ, एसएसबी के साथ-साथ जिला पुलिस ने संभाल लिया है. पीएम की सभा को लेकर एसपीजी के सहित बम निरोधक दस्ता ने पूरे मैदान में सघन सर्च अभियान चलाया . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुचेंगे. गया, सासाराम, और भागलपुर में चुनावी सभा करने के बाद पीएम वापस गया लौटेंगे और यहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
मंच पर होंगे प्रमुख नेता
मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, जहानाबाद सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी और डॉ. प्रेम कुमार शामिल होंगे. वहीं, दूसरे मंच पर राजसभा सदस्य, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, पूर्व एमएलसी और वर्तमान एमएलसी रहेंगे. इस संबंध बीजेपी कार्यकर्ता रूपेश कुमार ने बताया कि बीजेपी मोदी की रैली को लेकर उत्साहित हैं. एनडीए प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में पांच जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाकर लोगों को शामिल करेंगे. लगभग 150 स्थानों एलईडी स्क्रीन लगाकर मोदी की रेली का सीधा प्रसारण करवाया जाएगा.
क्या कहते हैं डीएम अभिषेक सिंह
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री की सभा को लेकर दस हजार लोगों की अनुमति दी गयी है. सभा स्थल पर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा. कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए आयोजकों को निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर मास्क, सेनिटाइजर अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही पीएम का प्रोटोकॉल को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.