गया: कोरोना के दहशत से बचने के लिए लोग कई एहतियाती कदम उठा रहे हैं. गया के पीएनबी बैंक के चांदचौरा शाखा ने कोरोना से बचने के लिए प्लास्टिक की दीवार बना दी है. लॉकडाउन में भी बैंकों को खुला रखा गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लिया गया फैसला
यहां पीएनबी ने कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच प्लास्टिक की दीवार बना दी है, ताकि काउंटर पर दोनों के बीच संपर्क न रहे और बैंक का काम भी हो जाए. पीएनबी बैंक मैनेजर मंटू शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मी को हमेशा लोगों की भीड़ का सामना करना पड़ता है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग रोकने के लिए बैंक प्रबंधन ने ये फैसला किया है.
बचाव के लिए किए जा रहे उपाय
मंटू शर्मा ने बताया कि, विष्णुपद मन्दिर के पास स्थित बैंक में देश-विदेश के श्रद्धालु भी आते रहते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सबसे पहले उन्होंने काउंटर के पास रस्सी लगाने की बात कही, लेकिन यह आइडिया काम नहीं आया. इसलिए हमने सोचा क्यों नही खुले काउंटर पर प्लास्टिक की दीवार बना दें. शनिवार की शाम प्लास्टिक दीवार को लगाया गया.
हालांकि, बैंक में मात्र जमा-निकासी काउंटर पर ही शीशे के दीवार हैं. पीएनबी बैंक मैनेजर की माने तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह पहल देश मे पहली बार पीएनबी चांद चौरा शाखा में हुआ है. ऐसे में यह आइडिया सभी बैंक अपना सकते हैं.