गया: जिले में पाए गए दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज के इलाके में सैनिटाइजेशन करने गए निगम के कर्मियों पर लोगों ने फूलों की बारिश की. 100 से अधिक की संख्या में गया नगर निगम कर्मी पूरे मुहल्ले को सैनिटाइज करने गए थे. लोगों की ओर से फुलों की बारिश होते देख निगम कर्मी काफी खुश हुए.
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड मुहल्ले से बुधवार को कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मामला उजागर हुआ. एक 40 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के साथ उस मुहल्ले के सभी गलियों को सील करके नगर निगम के कर्मियों ने सैनिटाइजेशन किया. इन लोगों पर मुहल्लेवालों ने फूल बरसाए.
'लोगों के हौसला अफजाई से बढ़ता है मनोबल'
बताया जा रहा है कि शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा रोड में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने पर लोग सहम गए थे. लोगों में इतनी दहशत थी की वो बालकनी तक नहीं आ रहे थे. लेकिन सफाई कर्मियों को सैनिटाइजेशन करते देख उनमें हिम्मत आई. मुहल्ले के कुछ लोगों ने इन कर्मियों को हौसला अफजाई करने के लिए फूलों की बारिश की. ये बात धीरे-धीरे मुहल्ले में फैल गई. जिस ओर सफाई कर्मी सैनिटाइजेशन करते हुए दिखे लोगों ने फूलों की बारिश कर और ताली बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया.
'हर जगह होनी चाहिए ऐसी पहल'
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए गया नगर निगम मेयर गणेश पासवान ने कहा इस तरह के परंपरा से कर्मियों का मनोबल बढ़ता है. उनमें एक नया ऊर्जा प्रदान होता है. इस तरह की पहल हर जगह होनी चाहिए.
शहर का किया जा रहा सैनिटाइजेशन
जिले में अब तक कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीज के इलाकों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं, नगर निगम के दो हजार के कर्मी उस इलाके के सहित पूरे शहर को सैनिटाइजेशन करने में जुटे हैं.