गया: जिले के खिजरसराय प्रखंड विकास अधिकारी और अन्य कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय समाजसेवी श्रीराम सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए. उनके आमरण अनशन को स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया और समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने भ्रष्टाचार मिटाओ, प्रखंड बचाव के नारों के साथ वीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि खिजरसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी, पंचायत सेवक सहित कई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मनरेगा, इंदिरा आवास जैसी कई योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जब ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आते हैं. उनसे पैसे की मांग की जाती है. स्थानीय मुखिया की मिलीभगत से कई योजनाओं को बिना पूर्ण हुए ही ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है.
डीएम का घेराव करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि श्रीराम सिंह दूसरे अन्ना हजारे हैं. जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसलिए हम तमाम ग्रामीण इनको सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, जिलाधिकारी का घेराव करने की चेतावनी भी दी है.
जांच के लिए टीम गठित
खिजरसराय के प्रखंड विकास अधिकारी उदय कुमार ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. जहां तक पंचायत सेवक और अन्य कर्मचारियों पर आरोपों की बात है. इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई है. जो पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.