ETV Bharat / state

गया: भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय पर लोगों ने दिया धरना, DM से की कार्रवाई की मांग - खिजरसराय के प्रखंड विकास अधिकारी उदय कुमार

समाजसेवी श्रीराम सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए. उनके आमरण अनशन को स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया और समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने भ्रष्टाचार मिटाओ, प्रखंड बचाव के नारों के साथ वीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

gaya
प्रखंड कार्यालय पर लोगों ने दिया धरना
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 6:46 PM IST

गया: जिले के खिजरसराय प्रखंड विकास अधिकारी और अन्य कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय समाजसेवी श्रीराम सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए. उनके आमरण अनशन को स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया और समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने भ्रष्टाचार मिटाओ, प्रखंड बचाव के नारों के साथ वीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि खिजरसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी, पंचायत सेवक सहित कई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मनरेगा, इंदिरा आवास जैसी कई योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जब ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आते हैं. उनसे पैसे की मांग की जाती है. स्थानीय मुखिया की मिलीभगत से कई योजनाओं को बिना पूर्ण हुए ही ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है.

gaya
नारेबाजी करते लोग

डीएम का घेराव करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि श्रीराम सिंह दूसरे अन्ना हजारे हैं. जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसलिए हम तमाम ग्रामीण इनको सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, जिलाधिकारी का घेराव करने की चेतावनी भी दी है.

प्रखंड कार्यालय पर लोगों ने दिया धरना

जांच के लिए टीम गठित
खिजरसराय के प्रखंड विकास अधिकारी उदय कुमार ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. जहां तक पंचायत सेवक और अन्य कर्मचारियों पर आरोपों की बात है. इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई है. जो पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

गया: जिले के खिजरसराय प्रखंड विकास अधिकारी और अन्य कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय समाजसेवी श्रीराम सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए. उनके आमरण अनशन को स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया और समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने भ्रष्टाचार मिटाओ, प्रखंड बचाव के नारों के साथ वीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि खिजरसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी, पंचायत सेवक सहित कई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मनरेगा, इंदिरा आवास जैसी कई योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जब ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आते हैं. उनसे पैसे की मांग की जाती है. स्थानीय मुखिया की मिलीभगत से कई योजनाओं को बिना पूर्ण हुए ही ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है.

gaya
नारेबाजी करते लोग

डीएम का घेराव करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि श्रीराम सिंह दूसरे अन्ना हजारे हैं. जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसलिए हम तमाम ग्रामीण इनको सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, जिलाधिकारी का घेराव करने की चेतावनी भी दी है.

प्रखंड कार्यालय पर लोगों ने दिया धरना

जांच के लिए टीम गठित
खिजरसराय के प्रखंड विकास अधिकारी उदय कुमार ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. जहां तक पंचायत सेवक और अन्य कर्मचारियों पर आरोपों की बात है. इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई है. जो पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:खिजरसराय बीडियो के कार्यशैली के विरोध में स्थानीय लोग आमरण अनशन पर बैठे,
कहा- बीडियो, सीओ, पंचायत सेवक सहित कई कर्मचारी प्रखंड कार्यालय को बना रखा है भ्रष्टाचार का अड्डा,
बीडियो ने आरोपों को बताया बेबुनियाद,
कहा- आरोपों को लेकर जांच कमेटी के माध्यम से मामले का किया जाएगा पर्दाफाश।



Body:गया: जिले के खिजरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय समाजसेवी श्रीराम सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए। उनके आमरण अनशन को स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया और उनके समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने भ्रष्टाचार मिटाओ, प्रखंड बचाव के नारों के साथ बीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि खिजरसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी, पंचायत सेवक सहित कई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। मनरेगा, इंदिरा आवास जैसी कई योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जब ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आते हैं, तो उनसे पैसे की मांग की जाती है। इतना ही नहीं स्थानीय मुखिया की मिलीभगत से कई योजनाओं को बिना पूर्ण हुए ही ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखे हैं। जिसके विरोध में स्थानीय समाजसेवी श्रीराम सिंह के द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीराम सिंह दूसरे अन्ना हजारे हैं। जो भ्रस्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं। इसलिए हम तमाम ग्रामीण इनको सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी से भी इस मामले में हस्तक्षेप पर कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा जिला मुख्यालय पर भी धरना देते हुए जिला अधिकारी का घेराव करने की चेतावनी दी।
वहीं इस पूरे मामले पर खिजरसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने कहा कि जो भी उन पर आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह बेबुनियादी है। जहां तक पंचायत सेवक एवं अन्य कर्मचारियों पर आरोपों की बात है, तो इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है। जो पूरे मामले की जांच कर रही है। इस जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- राजीव कुमार कन्हैया, स्थानीय निवासी।
बाइट- उदय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।



Conclusion:जिले के खिजरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय समाजसेवी श्रीराम सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनके समर्थन में आसपास के कई ग्रामीण भी आमरण अनशन में शामिल हो गए। वहीं स्थानीय बीडियो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बनाते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कही है। इसके लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। अब आने वाले समय में स्थानीय ग्रामीण एवं बीडियो के मामले में क्या मोड़ आता है? यह देखने वाली बात होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.