गया: नगर निगम के नगर आयुक्त के चालक को कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला स्थित गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम के पास शराब माफियाओं से पैसे लेते रंगेहाथ लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. लोगों का कहना है ये हर रोज आकर यहां लोगों को धमकी देता और मारता था. साथ ही शराब माफियाओं से पैसा वसूलता था.
गया शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. गया नगर निगम के आयुक्त सावन कुमार के चालक मोहन यादव पर आरोप है कि शराब माफिया से पैसा वसूलता था. रविवार को लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर बंधक बनाया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गिरफ्तार युवक होमगार्ड का जवान है, जो नगर निगम में कार्यरत है. नगर आयुक्त की सरकारी गाड़ी चलता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रोज आता था, हम लोग को परेशान करता था. वो खुद को कोतवाली थाना के सिपाही बताता था.
प्राथमिकी दर्ज
वहीं, इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि रमशीला के पास एक व्यक्ति को बंधक बनाया गया. हम लोग दल बल के साथ जाकर आरोपी को थाना ले लाए. पूछताछ में आरोपी ने बताया मेरा सांठगांठ शराब माफिया बितन दास से है. इसके खिलाफ स्थानीय महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.