गया: जिले के टिकारी बस स्टैंड से बेल्हड़िया मोड़ तक हो रहे पथ निर्माण के कारण इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक काम को लेकर लापरवाही बरत रहा है. जिस वजह से सड़क मार्ग पर आवागमन ठप है. बताया कि संवेदक ने दुकानों के आगे नाली और बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क तोड़ शुरू किया गया था निर्माण कार्य
स्थानीय स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक ने बस स्टैंड से लेकर बेल्हड़िया मोड़ तक सड़क को एक महीने पहले ही तोड़ दिया था अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. इस वजह से इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है.
जलापूर्ति जलापूर्ति के पाइप भी हुए हैं क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक ने सड़क निर्माण के नाम पर पीएचइडी विभाग द्वारा बिछाए गए जलापूर्ति पाइप को भी उखाड़ दिया. जिस वजह से नगर पंचायत के क्षेत्र वार्ड 13 वार्ड वार है और आठ के अधिकांश घरों में जलापूर्ति ठप है. ने बताया कि इस मामले को लेकर नगर पंचायत कार्यालय से लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मुआवजा प्राप्त लोगों का नहीं तोड़ा जा सका मकान
बता दें कि राज्य सरकार ने इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर शहर के कई मकान मालिकों के कुछ हिस्से को तोड़ने का आदेश भी दिया था. राज्य सरकार ने एक दशक पूर्व ही मकान मालिकों को उनके मकानों का क्षतिपूर्ति राशि भी दे चुकी है. बावजूद संवेदक और स्थानीय प्रशासन ने संकीर्ण सड़क पर ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.
जिला प्रशासन को दी गई मामले की सूचना
मामले को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि संवेदक के द्वारा तोड़े गए जलापूर्ति को लेकर कई विभाग को पत्र लिखा गया है. राकेश मामले को लेकर जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.