गया: पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित है. पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए भी अपील कर रही है. लेकिन इसके बावजूद बोधगया के बकरौर सब्जी मंडी में प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
बोधगया के बकरौर सब्जी मंडी में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग एक ही जगह जुट रहे हैं. यहां कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है. लोग मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही वाहनों का परिचालन भी हो रहा है. लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
बढ़ सकता है लॉक डाउन
बता दें कि देश में बहुत तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस देखते हुए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया था. लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि लॉक डाउन को बढ़ाया जा सकता है.