गयाः जिले के बोधगया प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों को गोडाउन से कम अनाज मिलने से सभी दुकानदार काफी चिंतित है. दुकानदारों ने इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारी से की है. लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है. वहीं, दुकानदार विगत 3 महीनों से विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
पीडीएस दुकानदार कम अनाज मिलने से परेशान
बोधगया नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 के पीडीएस दुकानदार सुधीर कुमार ने कहा कि हर महीने वितरण करने के लिए होम डोर स्टेप डिलीवरी दी जाती है. जिसमें हर माह 5 से 6 क्विंटल अनाज गोडाउन से कम आता है. उस दौरान प्रखंड आपूर्ति अधिकारी की ओर से जांच की जाएगी, तो वह डीलर को दोषी ठहराते हैं और कार्रवाई डीलरों पर करते हैं. जबकि गोदाम से डोर स्टेप की ओर से अंत्योदय कम भेजा जाता है. पीडीएस दुकानदार ने कहा कि ठेकेदार ही कम अनाज भेजने का काम करते हैं, जिसकी शिकायत जिला और अन्य अधिकारियों से कर चुके हैं. लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की इस टीचर ने उंगली को बनाया कैलकुलेटर, मुरीद हुए शाहरुख खान
दुकानदारों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं, गोडाउन प्रबंधक दयानंद जायसवाल ने बताया कि हम लोगों की ओर से कभी भी अनाज कम नहीं दिया जाता, हो सकता है गाड़ी के ड्राइवर की ओर से ले जाने के क्रम में कोई गलती होती है, तो हमारा इस में कोई दोष नहीं है.