गया: वजीरगंज थाना क्षेत्र के सकरदास नवादा गांव निवासी बीजेपी नेता रंजीत सिंह की अपराधियों ने शुक्रवार को हत्या कर दी. अपराधियों ने पेशे से वकील बीजेपी नेता को दिनदहाड़े मंझौली गांव के पास गोलियों का निशाना बनाया. शनिवार को राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में बीजेपी के कई नेता पीड़ित परिजनों से मिलने सकरदास नवादा गांव पहुंचे. जहां, परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
पूर्व एमएलसी अनुज सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता क्षितिज मोहन सिंह, संतोष सिंह, रामपुकार सिंह सहित कई लोगों ने परिजनों से मुलाकात की. सभी ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया. इस दौरान बीजेपी नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि रंजीत सिंह की हत्या दिनदहाड़े अपराधियों ने कर दी. जो सुशासन के नाम पर धब्बा है. एक तरफ सरकार राज्य में सुशासन का दावा करती है. वहीं, बेलगाम अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस को बीजेपी नेताओं की चेतावनी
बीजेपी नेता ने बताया कि मंझौली गांव के पास रंजीत सिंह की 5 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों को नामजद अभियुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिजनों को एफआईआर की कॉपी नहीं मिली और ना ही नामजद अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपी अभी भी फरार है. अगर पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो कल से सड़क पर आंदोलन किया जाएगा.
वर्चुअल रैली पर नाराजगी
वहीं, बीजेपी नेता ने कहा कि कल एक नेता की हत्या हो गई. दूसरी तरफ वजीरगंज विधानसभा में बीजेपी नेता की हत्या के बाद भी वर्चुअल रैली को स्थगित नहीं किया गया. यह जिले के शीर्ष भाजपा नेताओं की संवेदनहीनता दर्शाता है. एक कर्मठ नेता की हत्या के बाद इस रैली को स्थगित कर देना चाहिए था. लेकिन जानकारी होने के बाद भी ऐसा नहीं किया गया, यह दुर्भाग्य है.