ETV Bharat / state

हैदराबाद दुष्कर्म कांड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, पारा मेडिकल स्टूडेंट ने निकाला कैंडल मार्च

पारा मेडिकल छात्रओं ने सरकार से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन में बदलाव करते हुए इनके साथ जो गलत करे उनको फांसी चढ़ाओ करने की मांग की. ताकि बेटियां घर से निडर होकर निकल सके.

gaya
मेडिकल स्टूडेंट ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 3:55 AM IST

गयाः हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दुषकर्म की घटना के बाद देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. वहीं जिले में पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल कर अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. दूसरी तरफ एएसआईएफ ने हैदराबाद और बक्सर की घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अन्य दूसरे छात्र संगठन के छात्रों ने भी भाग लेकर भारत बंद को सफल बनाया.

हैदराबाद की घटना के विरोध में पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं ने सरकार से दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की. कैंडिल मार्च में भाग ले रही सादिया ने बताया कि देश में इस तरह की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. इसे कम करने के लिए दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देनी चाहिए. ऐसे लोगों को जब तक कड़ी सजा नहीं मिलेगी तबतक उनके अंदर डर नहीं पैदा होगा. जिससे इस तरह की घटना में इजाफा होता रहेगा.

विरोध जताती मेडिकल स्टूडेंट ने

छात्राओं ने मांग रखते हुए कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ स्लोगन में बदलाव करे. इनके साथ जो गलत करे उनको फांसी पर चढ़ाओ. ताकि बेटियां घर से निडर होकर निकल सके.

भारत बंद में सड़क पर उतरे छात्र
वहीं, गया में इसके खिलाफ भारत बंद के दौरान छात्र सड़क पर उतरे. सरकार से बलात्कारियों को सजा दिलाने की मांग की. बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे छात्रों के मांग करते हुए कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करें जिससे आगे इस तरह की घटना न हो. एआईएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार जितेंद्र ने बताया कि गया कॉलेज से रैली निकाली गई. जिसे स्थानीय लोगों ने भरपूर समर्थन दिया.

एआईएसएफ का विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर सोना लूटकांड में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
उन्होंने कहा कि हैदराबाद, बक्सर की घटना पुलिस की कार्यशैली की वजह से होती है. इस दौरान बाराचट्टी और मानपुर में घटी घटना को लेकर पुलिस पर आरोप भी लगाया. जितेंद्र ने कहा कि पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पायी. दबाव बनाने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया. वहीं, दूसरे छात्रों ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सरकार कठोर कार्रवाई करे.

गयाः हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दुषकर्म की घटना के बाद देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. वहीं जिले में पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल कर अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. दूसरी तरफ एएसआईएफ ने हैदराबाद और बक्सर की घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अन्य दूसरे छात्र संगठन के छात्रों ने भी भाग लेकर भारत बंद को सफल बनाया.

हैदराबाद की घटना के विरोध में पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं ने सरकार से दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की. कैंडिल मार्च में भाग ले रही सादिया ने बताया कि देश में इस तरह की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. इसे कम करने के लिए दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देनी चाहिए. ऐसे लोगों को जब तक कड़ी सजा नहीं मिलेगी तबतक उनके अंदर डर नहीं पैदा होगा. जिससे इस तरह की घटना में इजाफा होता रहेगा.

विरोध जताती मेडिकल स्टूडेंट ने

छात्राओं ने मांग रखते हुए कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ स्लोगन में बदलाव करे. इनके साथ जो गलत करे उनको फांसी पर चढ़ाओ. ताकि बेटियां घर से निडर होकर निकल सके.

भारत बंद में सड़क पर उतरे छात्र
वहीं, गया में इसके खिलाफ भारत बंद के दौरान छात्र सड़क पर उतरे. सरकार से बलात्कारियों को सजा दिलाने की मांग की. बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे छात्रों के मांग करते हुए कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करें जिससे आगे इस तरह की घटना न हो. एआईएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार जितेंद्र ने बताया कि गया कॉलेज से रैली निकाली गई. जिसे स्थानीय लोगों ने भरपूर समर्थन दिया.

एआईएसएफ का विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर सोना लूटकांड में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
उन्होंने कहा कि हैदराबाद, बक्सर की घटना पुलिस की कार्यशैली की वजह से होती है. इस दौरान बाराचट्टी और मानपुर में घटी घटना को लेकर पुलिस पर आरोप भी लगाया. जितेंद्र ने कहा कि पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पायी. दबाव बनाने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया. वहीं, दूसरे छात्रों ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सरकार कठोर कार्रवाई करे.

Intro:हैदराबाद के वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन पर पेट्रोल डालकर जला देने वाले आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर पारा मेडिकल छात्र छात्राओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दुष्कर्मियों को फांसी सजा देने की मांग करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया।




Body:दरअसल नृशंस हत्या के बाद मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मानवता को शर्मसार करने वाला जघन्य अपराध की जानकारी प्रसारित होते ही देश में आक्रोश का माहौल बन गया और सभी ऐसे अमानवीय आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगो की आवाज उठ रही है कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए। जिससे महिलाओं के विरूद्ध अपराध करने वाले के मन में कानून का खौफ पैदा हो सके।



Conclusion:वही आंदोलन में भाग ले रही छात्रा सादिया ने कहा कि कैंडल मार्च हमलोगों ने इसलिए निकाला है कि देश में लगातार हत्यारो की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको कम करने के लिए हमलोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनको फांसी दे। क्योंकि जब तक ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तबतक उनको डर नहीं होगा, वह ऐसे ही करते रहेंगे और इनकी तादाद लगातार बढ़ती रहेगी। वही उन्होंने कहा कि सरकार ने जो स्लोगन चला रखी है बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ, इस स्लोगन में अब बदलाव कर के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ ही इनके साथ जो गलत करे उनको फांसी चढ़ाओ। ताकि बेटियां घर से निडर होकर निकल सके और अपने माता-पिता के साथ ही देश के नाम रोशन कर सकें।

Byte ------------------------
सादिया, आंदोलनकारी छात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.