ETV Bharat / state

गया: बेलागंज में 8 कोरोना मरीजों में से 1 की मौत, सिंघौल गांव को किया गया सील - बेलागंज में कोरोना

बेलागंज के सिंघौल में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. बाद में मृतक के परिजनों और गांव वालों का टेस्ट किया गया. जिसमें सात लोग पॉजिटिव पाए गए. गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

सिंघौल गांव में कोरोना का कहर
सिंघौल गांव में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:58 PM IST

गया : बेलागंज के सिंघौल गांव में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना पर प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. संक्रमित मरीज की मौत की सूचना तत्काल बेलागंज सीएचसी प्रभारी को दी गई. मगर सूचना के पांच घंटे बाद भी कोई मेडिकल टीम या प्रशासनिक स्तर से कोई पहल नहीं हुआ. जिससे ग्रामीणों में खौफ के साथ आक्रोश है.

पूरा गांव किया गया सैनिटाइज
स्थानीय बीडीओ कुंदन कुमार की पहल पर पांच घंटे बाद जिला मुख्यालय से आये विशेष आतुर वाहन से शव को गया स्थित विष्णुपद श्मशान घाट पर परिजनों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया. दाह संस्कार के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया.

सिंघौल गांव में कोरोना का कहर
सिंघौल गांव में कोरोना का कहर

बताया जा रहा है कि सिंघौल गांव निवासी 58 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सन्देहास्पद स्थिति में हो गयी थी. मौत के बाद कोरोना से मौत होने की अफवाह पर तत्काल गांव में विशेष शिविर लगाकर मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों का रैपिड टेस्ट कराया गया. जिसमें आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से 3 की मौत, 7 नए मामले मिले

गांव में कैम्प कर रहे हैं अधिकारी
संक्रमित व्यक्ति की हुई मौत के बाद अंचलाधिकारी सत्येन्द्र प्रताप मधुकर, बीडीओ कुंदन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार राहुल, स्वास्थ प्रबंधक बालदेव रजक, स्थानीय मुखिया जितेन्द्र कुमार गांव में कैम्प कर रहे हैं.

वहीं रविवार को सीएचसी बेलागंज में हुए रैपिड टेस्ट में प्रखंड नेहालपुर गांव एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ है.

गया : बेलागंज के सिंघौल गांव में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना पर प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. संक्रमित मरीज की मौत की सूचना तत्काल बेलागंज सीएचसी प्रभारी को दी गई. मगर सूचना के पांच घंटे बाद भी कोई मेडिकल टीम या प्रशासनिक स्तर से कोई पहल नहीं हुआ. जिससे ग्रामीणों में खौफ के साथ आक्रोश है.

पूरा गांव किया गया सैनिटाइज
स्थानीय बीडीओ कुंदन कुमार की पहल पर पांच घंटे बाद जिला मुख्यालय से आये विशेष आतुर वाहन से शव को गया स्थित विष्णुपद श्मशान घाट पर परिजनों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया. दाह संस्कार के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया.

सिंघौल गांव में कोरोना का कहर
सिंघौल गांव में कोरोना का कहर

बताया जा रहा है कि सिंघौल गांव निवासी 58 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सन्देहास्पद स्थिति में हो गयी थी. मौत के बाद कोरोना से मौत होने की अफवाह पर तत्काल गांव में विशेष शिविर लगाकर मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों का रैपिड टेस्ट कराया गया. जिसमें आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से 3 की मौत, 7 नए मामले मिले

गांव में कैम्प कर रहे हैं अधिकारी
संक्रमित व्यक्ति की हुई मौत के बाद अंचलाधिकारी सत्येन्द्र प्रताप मधुकर, बीडीओ कुंदन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार राहुल, स्वास्थ प्रबंधक बालदेव रजक, स्थानीय मुखिया जितेन्द्र कुमार गांव में कैम्प कर रहे हैं.

वहीं रविवार को सीएचसी बेलागंज में हुए रैपिड टेस्ट में प्रखंड नेहालपुर गांव एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.