गया: जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के पाकरडीह गांव के पास बोलेरो ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें : गयाः सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत
भाई की शादी में जाने के दौरान हादसा
मृतक की पहचान गुरीया गेजना गांव के निवासी 22 वर्षीय दीपक यादव के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि दीपक यादव अपने चाचा और गांव के ही रहने वाले इमरान अंसारी के साथ अपने ममेरे भाई की बारात में शामिल होने के लिए लुटुआ गांव जा रहा था. इसी दौरान इमामगंज के पाकरडीह गांव के पास बोलेरो ने सीधी टक्कर मार दी और ये दर्दनाक हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें : गया में दरिंदगी, चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
बोलेरो ड्राइवर की पिटाई
वहीं, इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष नईयर एजाज अहमद ने बताया कि बोलेरो और बाइक दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि बोलेरो ड्राइवर को नाराज लोगों ने बुरी तरह पीट दिया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.