गया(इमामगंज): इमामगंज में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. थाने की पुलिस ने पसेवा गांव से शुक्रवार को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
इस संबंध मे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग में एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो पसेवा गांव के रहने वाले एक युवक ने वायरल किया था. इसी मामले में युवक को पसेवा गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
युवती से हुआ था झगड़ा
ग्रामीणों ने कहा कि युवक का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था. युवती से झगड़ा होने के बाद ही युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया था.