गयाः बिहार के गया में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से बीमार एक और व्यक्ति की मेडिकल में मौत हो गई. जिसके बाद शराब से मरने वालों की संख्या 4 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. जबकि 5 लोग मेडिकल से फरार हो गए. आमस थाना क्षेत्र (Amas police station) में दर्जनों लोगों द्वारा जहरीली शराब (Number Of Death By Poisonous Liquor Increase In Gaya) पीने के बाद मौत का सिलसिला जारी है. इससे पहले मंगलवार को 3 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ेंः गया में 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन बोले- 'शराब पी थी'
दर्जनों लोगों ने पी थी शराबः जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को दर्जनों लोगों ने आमस थाना के पथरा गांव में देसी शराब का सेवन किया था. देसी शराब का सेवन करने के बाद एक के बाद एक कर कुल 3 मौत मंगलवार तक हो चुकी थी. वहीं, चौथी मौत बुधवार को हुई है. अभी कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गौरतलब है कि मेडिकल में जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों का इलाज जारी है. वहीं, इलाज करा रहे 5 लोग अस्पताल से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-सहरसा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, 2 की स्थिति गंभीर
भागने वालों को पुलिस कर रही तालाशः पुलिस बताया जाता है कि जहरीली शराब पीने के बाद भर्ती कराए गए लोगों में से 5 लोग बुधवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गए. इस स्थिति में भागने वालों को लामा कहा जाता है. शराब से बीमार लोगों के मेडिकल से भागने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज प्रशासन और मगध मेडिकल थाना की पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस उनकी तालाश में जुट गई.
बिगड़ सकती है भागने वालों की तबीयतः मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने पांचों व्यक्ति को कई जगहों पर तलाश किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. ऐसी स्थिति में आशंका व्यक्त की जा रहा है कि यदि उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिला तो उनकी भी मौत हो सकती है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भागने वालों में इंद्रदेव पासवान पिता स्वर्गीय गोविंद पासवान, कपिल पासवान पिता कृष्णा पासवान, सुनील पासवान पिता भोला पासवान, हरेंद्र कुमार पिता इंद्रदेव पासवान, कैलाश यादव पिता स्वर्गीय चंद्रदेव यादव सभी आमस थाना पथरा गांव के निवासी शामिल हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP