ETV Bharat / state

गयाः ANMMCH में होगी कोरोना की जांच, अस्पताल कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कोरोना वायरस की जांच की शुरुआत होगी. इसके लिए मशीन इंस्टॉल कर लिया गया है.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 15, 2020, 3:49 PM IST

गयाः बिहार सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. संक्रमण का पता लगाने के लिए अधिक से अधिक टेस्ट जरूरी बताए जा रहे हैं. लिहाजा प्रदेश में राजधानी पटना के अलावा दूसरे जिलों में कोरोना की जांच को मंजूरी दी जा रही है. इसी के तहत अब मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना की जांच की जाएगी.

इंस्टॉल किया गया मशीन
आईसीएमआर ने टीबी का पता लगाने वाली मशीन के उपयोग से कोरोना की जांच को मंजूरी दी है. जिसके बाद अस्पताल के लैब में इसे इंस्टॉल किया गया. साथ ही अस्पताल कर्मियों को कोरोना जांच की ट्रेनिंग दी गई.

जल्द होगी टेस्ट की शुरुआत
इस संबंध में जानकारी देते हुए मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एचजी अग्रवाल ने कहा कि टेस्ट सैंपल दो स्तर पर मशीनों से होकर गुजरते हैं. दोनों स्तर के लिए अलग-अलग मशीनें होती हैं. यह पहले में 18 मिनट और दूसरे में 35 मिनट का समय लेता है. जिसके बाद रिपोर्ट आती है. उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां टेस्ट की शुरुआत की जाएगी.

बता दें कि यहां जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसके सैंपल कर जांच को लिए आरएमआरआई भेजा जाएगा. वहां की जांच में संक्रमण की पुष्टि हेने के बाद ही व्यक्ति को संक्रमित माना जाएगा.

गयाः बिहार सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. संक्रमण का पता लगाने के लिए अधिक से अधिक टेस्ट जरूरी बताए जा रहे हैं. लिहाजा प्रदेश में राजधानी पटना के अलावा दूसरे जिलों में कोरोना की जांच को मंजूरी दी जा रही है. इसी के तहत अब मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना की जांच की जाएगी.

इंस्टॉल किया गया मशीन
आईसीएमआर ने टीबी का पता लगाने वाली मशीन के उपयोग से कोरोना की जांच को मंजूरी दी है. जिसके बाद अस्पताल के लैब में इसे इंस्टॉल किया गया. साथ ही अस्पताल कर्मियों को कोरोना जांच की ट्रेनिंग दी गई.

जल्द होगी टेस्ट की शुरुआत
इस संबंध में जानकारी देते हुए मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एचजी अग्रवाल ने कहा कि टेस्ट सैंपल दो स्तर पर मशीनों से होकर गुजरते हैं. दोनों स्तर के लिए अलग-अलग मशीनें होती हैं. यह पहले में 18 मिनट और दूसरे में 35 मिनट का समय लेता है. जिसके बाद रिपोर्ट आती है. उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां टेस्ट की शुरुआत की जाएगी.

बता दें कि यहां जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसके सैंपल कर जांच को लिए आरएमआरआई भेजा जाएगा. वहां की जांच में संक्रमण की पुष्टि हेने के बाद ही व्यक्ति को संक्रमित माना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.