ETV Bharat / state

बिहार के विकास के लिए ही महागठबंधन को छोड़ NDA में दोबारा हुआ शामिल : नीतीश - लालू यादव

राज्य के विकास के लिए ही हम एनडीए में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार बिहार की सहायता कर रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 9:28 PM IST

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता की भलाई के लिए. राज्य के विकास के लिए ही हम एनडीए में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार बिहार की सहायता कर रही है. मुख्यमंत्री ने फतेहपुर प्रखंड स्थित राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया.
जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष गिराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनहित में कई योजनाएं दे रखी है. आम आवाम के स्वास्थ्य को लेकर 5 लाख तक की स्वास्थ बीमा की योजना दी गई है.

nitish kumar
सभा में मौजूद लोग.
'उज्जवला योजना का गुणगान'सीएम ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है. पहले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं खाना बनाने के लिए लकड़ी और गोइठा इस्तेमाल करती थी. जिससे प्रदूषण होता था जो उनके शरीर के लिए हानिकारक होता था. लेकिन आज महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रही है.'केन्द्र सरकार कर रही है मदद'इसके अलावा बिहार में सड़कों के निर्माण पर केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ की सहायता राशि दी है. जो निश्चित ही एक बहुत बड़ी बात है. इसके अलावा भी कई योजनाएं केंद्र सरकार ने दी है. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.'ग्रामीण क्षेत्र से पटना पहुंचने में अब लगता है कम समय'जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने में 6 से 7 घंटे लगते थे. सड़कों का निर्माण कराकर हमने सुदूर क्षेत्र से भी 6 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा था. आज जिस तरह से सड़कों का जाल बिछा है. हमने यह समय सीमा 5 घंटे कर दी है. यानी कि अब किसी भी क्षेत्र से पटना पहुंचने में 5 घंटे का लक्ष्य रखा गया है. जो जल्द ही पूरा होगा. इस तरह की बातें कोई सोच भी नहीं सकता. जो जमीनी धरातल पर दिख रहा है.
nitish kumar
सभा में मौजूद लोग.
'हर क्षेत्र में महिलाओं तो आरक्षण'इसके अलावा, सात निश्चय की योजनाएं भी राज्य सरकार ने दी हैं. हमने सबसे ज्यादा महिलाओं को सशक्त करने का कार्यक्रम किया है. महिलाओं के लिए हमने प्रशासनिक सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. यही वजह है कि आज दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में पुलिस बल में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हुई हैं. जिन्हें आप देख भी रहे हैं. इसके अलावा राजनीतिक क्षेत्र में भी हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया. यही वजह है कि 1 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जनप्रतिनिधि हैं. जो जनता की सेवा के लिए सड़कों पर निकलती हैं.'9 लाख छात्राएं स्कूलों में पढ़ने जाया करती हैं'मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें बच्चियों को सशक्त करने के लिए साइकिल योजना दी. आज शहर से लेकर गांव तक बच्चियां साइकिल से स्कूल जाती है. क्लास नौवीं तक पहले बच्चियों की संख्या 1 लाख से भी कम थी. लेकिन अब 9 लाख से भी ज्यादा छात्राएं स्कूलों में पढ़ने जाया करती हैं. जब हमारे लड़कों ने भी ध्यान देने की बात कही तब लड़कों को भी हमने साइकिल योजना दी. हम किसी में भेदभाव नहीं करते.'ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कनेक्शन दिया गया'आज हर घर बिजली का लक्ष्य रखा है. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर विद्युत कनेक्शन दिया गया है. पहले 7 सौ मेगावाट बिहार में बिजली की खपत थी. आज 52 सौ मेगावाट भी ज्यादा बिजली की खपत हो रही है. पर्याप्त बिजली लोगों को मिल रही है. आगे भी सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखती रहेगी. जनता की सेवा का प्रयास जारी रहेगा. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल थे.

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता की भलाई के लिए. राज्य के विकास के लिए ही हम एनडीए में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार बिहार की सहायता कर रही है. मुख्यमंत्री ने फतेहपुर प्रखंड स्थित राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया.
जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष गिराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनहित में कई योजनाएं दे रखी है. आम आवाम के स्वास्थ्य को लेकर 5 लाख तक की स्वास्थ बीमा की योजना दी गई है.

nitish kumar
सभा में मौजूद लोग.
'उज्जवला योजना का गुणगान'सीएम ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है. पहले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं खाना बनाने के लिए लकड़ी और गोइठा इस्तेमाल करती थी. जिससे प्रदूषण होता था जो उनके शरीर के लिए हानिकारक होता था. लेकिन आज महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रही है.'केन्द्र सरकार कर रही है मदद'इसके अलावा बिहार में सड़कों के निर्माण पर केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ की सहायता राशि दी है. जो निश्चित ही एक बहुत बड़ी बात है. इसके अलावा भी कई योजनाएं केंद्र सरकार ने दी है. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.'ग्रामीण क्षेत्र से पटना पहुंचने में अब लगता है कम समय'जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने में 6 से 7 घंटे लगते थे. सड़कों का निर्माण कराकर हमने सुदूर क्षेत्र से भी 6 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा था. आज जिस तरह से सड़कों का जाल बिछा है. हमने यह समय सीमा 5 घंटे कर दी है. यानी कि अब किसी भी क्षेत्र से पटना पहुंचने में 5 घंटे का लक्ष्य रखा गया है. जो जल्द ही पूरा होगा. इस तरह की बातें कोई सोच भी नहीं सकता. जो जमीनी धरातल पर दिख रहा है.
nitish kumar
सभा में मौजूद लोग.
'हर क्षेत्र में महिलाओं तो आरक्षण'इसके अलावा, सात निश्चय की योजनाएं भी राज्य सरकार ने दी हैं. हमने सबसे ज्यादा महिलाओं को सशक्त करने का कार्यक्रम किया है. महिलाओं के लिए हमने प्रशासनिक सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. यही वजह है कि आज दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में पुलिस बल में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हुई हैं. जिन्हें आप देख भी रहे हैं. इसके अलावा राजनीतिक क्षेत्र में भी हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया. यही वजह है कि 1 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जनप्रतिनिधि हैं. जो जनता की सेवा के लिए सड़कों पर निकलती हैं.'9 लाख छात्राएं स्कूलों में पढ़ने जाया करती हैं'मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें बच्चियों को सशक्त करने के लिए साइकिल योजना दी. आज शहर से लेकर गांव तक बच्चियां साइकिल से स्कूल जाती है. क्लास नौवीं तक पहले बच्चियों की संख्या 1 लाख से भी कम थी. लेकिन अब 9 लाख से भी ज्यादा छात्राएं स्कूलों में पढ़ने जाया करती हैं. जब हमारे लड़कों ने भी ध्यान देने की बात कही तब लड़कों को भी हमने साइकिल योजना दी. हम किसी में भेदभाव नहीं करते.'ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कनेक्शन दिया गया'आज हर घर बिजली का लक्ष्य रखा है. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर विद्युत कनेक्शन दिया गया है. पहले 7 सौ मेगावाट बिहार में बिजली की खपत थी. आज 52 सौ मेगावाट भी ज्यादा बिजली की खपत हो रही है. पर्याप्त बिजली लोगों को मिल रही है. आगे भी सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखती रहेगी. जनता की सेवा का प्रयास जारी रहेगा. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल थे.
Intro:BH_Gaya_Pradeeep_Kr_Singh_ CM_Nitish_Cbunavi_Sabha

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फतेहपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित,
केंद्र की योजनाओं को जनता के समक्ष गिनाया,
कहा- राज्य सरकार ने महिलाओं को सबसे ज्यादा सशक्त किया,
बिहार में सबसे ज्यादा महिलाएं पुलिस सेवा में है।



Body:गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी सह्य पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल थे। खुले मंच के माध्यम से उन्होंने एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से वोट मांगा।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की उपलब्धियों को जनता के समक्ष गिराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनहित में कई योजनाएं दे रखी है। आम आवाम के स्वास्थ्य को लेकर 5 लाख तक की स्वास्थ बीमा की योजना दी गई है। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है। पहले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं खाना बनाने के लिए लकड़ी और गोइठा इस्तेमाल करती थी। जिससे धुए का प्रदूषण होता था और उनके शरीर के लिए हानिकारक होता था। लेकिन आज महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रही है। इसके अलावा बिहार में सड़कों के निर्माण पर केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ की सहायता राशि दी है। जो निश्चित ही एक बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा भी कई योजनाएं केंद्र सरकार ने दी है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने में 6 से 7 घंटे लगते थे। सड़कों का निर्माण कराकर हमने सुदूर क्षेत्र से भी 6 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा था। आज जिस तरह से सड़कों का जाल बिछा है। हमने यह समय सीमा 5 घंटे कर दी है। यानी कि अब किसी भी क्षेत्र से पटना पहुंचने में 5 घंटे का लक्ष्य रखा गया है। जो जल्द ही पूरा होगा। इस तरह की बातें कोई सोच भी नहीं सकता। जो जमीनी धरातल पर दिख रहा है। अब कहीं से भी लोग 5 घंटे में पटना पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सात निश्चय की योजनाएं भी राज्य सरकार ने दी हैं। हमने सबसे ज्यादा महिलाओं को सशक्त करने का कार्यक्रम किया है। महिलाओं के लिए हमने प्रशासनिक सेवा में 35% आरक्षण दिया है। यही वजह है कि आज दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में पुलिस बल में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हुई हैं। जिन्हें आप देख भी रहे हैं। इसके अलावा राजनीतिक क्षेत्र में भी हमने महिलाओं को 50% आरक्षण देने का कार्य किया। यही वजह है कि 1 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जनप्रतिनिधि हैं। जो जनता की सेवा के लिए सड़कों पर निकलती हैं।
हमने बच्चियों को सशक्त करने के लिए साइकिल योजना दी। आज शहर से लेकर गांव तक बच्चियां साइकिल से स्कूल जाती है। क्लास नौवीं तक पहले बच्चियों की संख्या 1 लाख से भी कम थी। लेकिन अब 9 लाख से भी ज्यादा छात्राएं स्कूलों में पढ़ने जाया करती हैं। जब हमारे लड़कों ने भी ध्यान देने की बात कही तब लड़कों को भी हमने साइकिल योजना दी। हम किसी में भेदभाव नहीं करते। आज हर घर बिजली का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर विद्युत कनेक्शन दिया गया है। पहले 7 सौ मेगावाट बिहार में बिजली की खपत थी। आज 52 सौ मेगावाट भी ज्यादा बिजली की खपत हो रही है। पर्याप्त बिजली लोगों को मिल रही है। आगे भी सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखती रहेगी। जनता की सेवा का प्रयास जारी रहेगा।

स्पीच- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.