ETV Bharat / state

गया: NDA कार्यकर्ता सम्मान समारोह में सम्मानित नहीं होने पर आक्रोशित हैं स्थानीय कार्यकर्ता - NDA worker activist

कोटेश्वर नाथ धाम में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित की गई. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. वहीं, स्थानीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित नहीं किये जाने पर उनमें काफी आक्रोश है.

NDA का कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 7:11 PM IST

गया: जिले के बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन नेताओं ने बाबा कोटेश्वर नाथ के पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के साथ की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को कपड़े देकर सम्मानित किया. वहीं, स्थानीय बेलागंज के कार्यकर्ताओं को सम्मानित नहीं किये जाने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.

gaya news
अशोक कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

एनडीए की सरकार कर रही चहुंमुखी विकास

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रही है. इसका प्रमाण बिहार की वार्षिक बजट और हाल ही में संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव है. जिसमें बिहार के चालीस सीटों में उनचालीस सीट पर एनडीए को जीत हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों शराब बंदी और दहेज उन्मूलन का भी कार्य किये है. अब सरकार ने जल संचय हेतु पारंपरिक जल संसाधनों को जीर्णोद्धार कर संरक्षित करने का निर्णय लिया है .

gaya news
विजय मांझी, सांसद, गया

'जनता की आवजा को संसद तक पहुंचाया जायेगा'

इस मौके पर नालन्दा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक किसान की उन्नति नहीं होगी. तब तक देश की प्रगति नहीं होगी. केन्द्र में नरेद्र मोदी और प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार एक ईमानदार नेता हैं. जिनके नेतृत्व में सरकार की योजना समाज के अंतिम पायदान तक लोगों को पहुंचाया जा रहा है. साथ ही गया के सांसद विजय मांझी ने कहा कि जनता की आवाज हम संसद तक पहुंचाऐंगे.

कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी

स्थानीय कार्यकर्ताओं को किया गया नजरअंदाज

इस आयोजित कार्यक्रम में बेलागंज प्रखंड के एनडीए के किसी घटक दल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित नहीं किया गया. साथ ही मंच पर बीजेपी और लोजपा के कोई वरीय नेता उपस्थित नहीं थे. इससे बेलागंज प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली. इस संबंध में भाजपा के बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष कुमार सत्यशील ने कहा कि निमंत्रण पत्र पर न तो भाजपा के कोई वरीय अधिकारियों का चर्चा किया गया है और न हीं जिला संगठन को आमंत्रित किया गया था. वहीं, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो माशूक ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सुचना न तो प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से हमें दिया गया और ना हीं हमारे स्थानीय कार्यकर्ताओं को. संगठन द्वारा स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किये जाने से कार्यकर्ताओं में रोष है. जदयू के युवा नेता रविशंकर कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कुछ नेता लोकसभा चुनाव के बाद जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को अपमानित करने की साजिश रच रहे हैं. जिसे बेलागंज के कार्यकर्ता कभी सफल नहीं होने देंगे.

गया: जिले के बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन नेताओं ने बाबा कोटेश्वर नाथ के पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के साथ की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को कपड़े देकर सम्मानित किया. वहीं, स्थानीय बेलागंज के कार्यकर्ताओं को सम्मानित नहीं किये जाने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.

gaya news
अशोक कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

एनडीए की सरकार कर रही चहुंमुखी विकास

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रही है. इसका प्रमाण बिहार की वार्षिक बजट और हाल ही में संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव है. जिसमें बिहार के चालीस सीटों में उनचालीस सीट पर एनडीए को जीत हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों शराब बंदी और दहेज उन्मूलन का भी कार्य किये है. अब सरकार ने जल संचय हेतु पारंपरिक जल संसाधनों को जीर्णोद्धार कर संरक्षित करने का निर्णय लिया है .

gaya news
विजय मांझी, सांसद, गया

'जनता की आवजा को संसद तक पहुंचाया जायेगा'

इस मौके पर नालन्दा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक किसान की उन्नति नहीं होगी. तब तक देश की प्रगति नहीं होगी. केन्द्र में नरेद्र मोदी और प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार एक ईमानदार नेता हैं. जिनके नेतृत्व में सरकार की योजना समाज के अंतिम पायदान तक लोगों को पहुंचाया जा रहा है. साथ ही गया के सांसद विजय मांझी ने कहा कि जनता की आवाज हम संसद तक पहुंचाऐंगे.

कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी

स्थानीय कार्यकर्ताओं को किया गया नजरअंदाज

इस आयोजित कार्यक्रम में बेलागंज प्रखंड के एनडीए के किसी घटक दल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित नहीं किया गया. साथ ही मंच पर बीजेपी और लोजपा के कोई वरीय नेता उपस्थित नहीं थे. इससे बेलागंज प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली. इस संबंध में भाजपा के बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष कुमार सत्यशील ने कहा कि निमंत्रण पत्र पर न तो भाजपा के कोई वरीय अधिकारियों का चर्चा किया गया है और न हीं जिला संगठन को आमंत्रित किया गया था. वहीं, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो माशूक ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सुचना न तो प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से हमें दिया गया और ना हीं हमारे स्थानीय कार्यकर्ताओं को. संगठन द्वारा स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किये जाने से कार्यकर्ताओं में रोष है. जदयू के युवा नेता रविशंकर कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कुछ नेता लोकसभा चुनाव के बाद जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को अपमानित करने की साजिश रच रहे हैं. जिसे बेलागंज के कार्यकर्ता कभी सफल नहीं होने देंगे.

Intro:बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में एनडीए ने किया कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन ।

एनडीए द्वारा बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह नेताओं द्वारा बाबा कोटेश्वर नाथ के पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ किया गया । इसके उपरान्त सभी नेताओं ने दुर्लभ पीपल वृक्ष का अवलोकन किया । इस दौरान समारोह में सूबे के भवन निर्माण मंत्री के साथ बड़ी संख्या सांसद, विधायक एवं एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुये ।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रही है । जिसका प्रमाण बिहार की वार्षिक बजट और हालहि में संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव है । जिसमें बिहार के चालीस सीटों में उनचालीस सीट एनडीए को हासिल हुआ । श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार विकास के साथ साथ समाज में फैली कुरीतियों को भी मिटाने का कार्य किया है । चाहे वो शराब बंदी हो या दहेज उन्मूलन । अब सरकार जल संचय हेतू पारम्परिक जल संसाधनों को जीर्णोद्धार कर संरक्षित करने का निर्णय लिया है । ताकि आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना नही करना पड़े । नालन्दा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक किसान की उन्नति नही होगी तबतक देश की प्रगति नही होगी । केन्द्र में नरेद्र मोदी व प्रदेश में नीतीश कुमार एक ईमानदार नेता हैं । जिनके नेतृत्व में हीं सरकार की योजना समाज के अंतिम पायदान पर रहे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है । गया सांसद विजय मांझी ने कहा कि जनता की आवाज को हम संसद तक पहुंचाने का काम करेंगे ।Body:वहीं जहानाबाद सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता हमें चुनी है उसपर हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे । वहीं जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष सह टेकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बिहार की जनता के भलाई के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं । कार्यक्रम को शेरघाटी विधायक विनोद कुमार यादव, गुरुआ विधायक राजीव रंजन दांगी, भाजपा के वरिष्ट नेता सह अधिवक्ता मुकेश कुमार, जहानाबाद जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन, गया जदयू जिलाध्यक्ष शौकत अली, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष बिन्दी यादव आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा एवं संचालन जदयू के गया नगर अध्यक्ष राजु वर्णवाल ने किया । इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।Conclusion:आयोजन में नजरअंदाज किये जाने से स्थानीय कार्यकर्ताओं के बिगड़े तेवर ।

रविवार को प्रखंड क्षेत्र के मेन स्थित कोटेश्वर नाथ धाम के प्रांगण में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह में स्थानीय एनडीए कार्यकर्ता कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखें ।
आयोजक द्वारा गया व जहानाबाद के एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान हेतू समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें गया व जहानाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को दोनों सांसदो द्वारा सम्मानित किया गया । लेकिन बेलागंज प्रखंड के एनडीए के किसी भी घटक दल कार्यकर्ताओं को सम्मानित नही किया जाना कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा । इतना हीं नही मंच पर भाजपा एवं लोजपा के किसी भी वरीय नेताओं की उपस्थिति नही देखी गयी । इस संबंध में भाजपा के बेलागंज मंडल अध्यक्ष कुमार सत्यशील ने कहा कि निमन्त्रण पत्र पर न तो भाजपा के कोई वरीय अधिकारियों का चर्चा किया गया है और न हीं जिला संगठन को आमंत्रित किया गया था । वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो माशूक ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सुचना न तो प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से हमें दिया गया और न हीं हमारे स्थानीय कार्यकर्ताओं को । संगठन द्वारा स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किये जाने से कार्यकर्ता में रोष है । वहीं जदयू के युवा नेता रविशंकर कुमार ने कहा कि पार्टी के कुछ चेहरे के द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का साजिश रचा जा रहा है । जिसे बेलागंज के कार्यकर्ता कभी सफल नही होने देंगे । गया जिला में पार्टी निरंकुश हो चुकी है । पार्टी के कुछ गणमान्य नेता बगैर जमीन पर उतर मलाई खाने का सोंच रखते है । जो युवा कार्यकर्ताओं को बर्दाश्त नही होगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.