ETV Bharat / state

NCC स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कन्याकुमारी से गया पहुंची एकता मशाल, 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी - etv news

एनसीसी स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कन्याकुमारी से एकता मशाल गया (NCC Ekata Mashaal Reached Gaya OTA) पहुंची. जिसके उपलक्ष्य में गया ओटीए में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. एनसीसी की एकता मशाल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिलस पर दिल्ली पहुंचेगी. पढ़ें पूरी खबर...

एनसीसी स्थापना के 75 साल पूरे
एनसीसी स्थापना के 75 साल पूरे
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:53 PM IST

गया: एनसीसी की एकता मशाल (NCC Ekata Mashaal) गया ओटीए (Officer Training Academy) को पहुंची. एनसीसी की स्थापना के 75 साल पूरे (NCC completes 75 years of establishment) होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कैडेट कोर के संकल्प के तहत विगत 20 नवंबर 2022 को कन्याकुमारी से एकता मशाल यात्रा शुरू हुई थी. यह गया ओटीए को पहुंची. 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली पहुंचकर अपने तीन हजार किमी यात्रा पूर्ण करेगी. वहीं, यात्रा के इसी क्रम में मंगलवार को गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी राज्यवर्धन स्टेडियम पहुंची.

ये भी पढे़ं- 'आज से देश की सेवा में समर्पित बेटा' : सैन्य अधिकारी बने लेफ्टिनेंट प्रखर, बोले- 'पापा का सपना पूरा हुआ'

एनसीसी की एकता मशाल गया ओटीए पहुंची : जिसे बुधवार को एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज (Major General Amandeep Singh Bajaj) द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रवाना के पूर्व गया ओटीए में उनके सम्मान के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान अपर महानिदेशक मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने कहा कि एनसीसी निदेशालय, बिहार-झारखंड रिले रन ऑफ यूनिटी फ्लेम रन (Relay Run Of Unity Flame Run) का निष्पादन कर रहा है, जो डिब्रूगढ़ से आगरा तक एक वाहन आधारित रिले फ्लेम है, जो 15 जनवरी को मुख्य लौ के साथ मिल जाएगी.

एकता मशाल 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी : उन्होंने कहा कि कर्नल किशन सिंह, सेना मेडल अधिकारी प्रतिदिन 50 किमी तक लौ के साथ दौड़ रहे हैं और 60 दिनों में 3000 किमी की दूरी तय कर अपना यात्रा पूर्ण करेंगे. इस मौके पर अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कार्यवाहक कमांडेंट मेजर जनरल अनुराग वीच, गया ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नितीश विष्ट, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला, सहित अधिकारी व जवान एवं एनसीसी कैडेटस मौजूद थे.

गया: एनसीसी की एकता मशाल (NCC Ekata Mashaal) गया ओटीए (Officer Training Academy) को पहुंची. एनसीसी की स्थापना के 75 साल पूरे (NCC completes 75 years of establishment) होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कैडेट कोर के संकल्प के तहत विगत 20 नवंबर 2022 को कन्याकुमारी से एकता मशाल यात्रा शुरू हुई थी. यह गया ओटीए को पहुंची. 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली पहुंचकर अपने तीन हजार किमी यात्रा पूर्ण करेगी. वहीं, यात्रा के इसी क्रम में मंगलवार को गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी राज्यवर्धन स्टेडियम पहुंची.

ये भी पढे़ं- 'आज से देश की सेवा में समर्पित बेटा' : सैन्य अधिकारी बने लेफ्टिनेंट प्रखर, बोले- 'पापा का सपना पूरा हुआ'

एनसीसी की एकता मशाल गया ओटीए पहुंची : जिसे बुधवार को एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज (Major General Amandeep Singh Bajaj) द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रवाना के पूर्व गया ओटीए में उनके सम्मान के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान अपर महानिदेशक मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने कहा कि एनसीसी निदेशालय, बिहार-झारखंड रिले रन ऑफ यूनिटी फ्लेम रन (Relay Run Of Unity Flame Run) का निष्पादन कर रहा है, जो डिब्रूगढ़ से आगरा तक एक वाहन आधारित रिले फ्लेम है, जो 15 जनवरी को मुख्य लौ के साथ मिल जाएगी.

एकता मशाल 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी : उन्होंने कहा कि कर्नल किशन सिंह, सेना मेडल अधिकारी प्रतिदिन 50 किमी तक लौ के साथ दौड़ रहे हैं और 60 दिनों में 3000 किमी की दूरी तय कर अपना यात्रा पूर्ण करेंगे. इस मौके पर अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कार्यवाहक कमांडेंट मेजर जनरल अनुराग वीच, गया ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नितीश विष्ट, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला, सहित अधिकारी व जवान एवं एनसीसी कैडेटस मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.