गया : बिहार के गया में नक्सली कमांडर के रिश्तेदार रहे सुरेश यादव ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को इस तरह की घटना सामने आई. घटना को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही है, जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद और पुलिस का उसके घर पर आना-जाना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - Gaya News: गया में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने किया सुसाइड, मैनेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप
''इमामगंज थाना अंतर्गत कासियाडीह गांव के रहने वाले सुरेश यादव ने सुसाइड कर लिया है. यह नक्सली कमांडर विवेक यादव का रिश्तेदार था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर परिजनों के द्वारा सुसाइड की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.''- मनोज राम, एसडीपीओ, इमामगंज
गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की घटना : जानकारी के अनुसार, गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत कासियाडीह गांव के रहने वाले सुरेश यादव ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. सुरेश यादव नक्सली कमांडर विवेक यादव उर्फ सुनील यादव का साला बताया जाता है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन ग्रामीण सूत्रों से दो तरह की बातें सामने आ रही है. एक पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है तो दूसरी ओर नक्सली कमांडर विवेक यादव की तलाश में पुलिस उसके घर पर आ-जा रही थी, जिसे लेकर वह तनाव में चल रहा था. हालांकि स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है.
सुरेश यादव और उसकी पत्नी को ले गई थी पुलिस : ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, नक्सली कमांडर विवेक यादव को पकड़ना सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी में लगातार खाली हाथ लौट रही थी, तो उसे पकड़ने के लिए सुराग पाने को बीते हफ्ते सुरेश यादव को पुलिस अपने साथ ले गई थी. इसके बाद से सुरेश यादव तनाव में था.