ETV Bharat / state

गया: राम मंदिर के भूमिपूजन के मौके पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित - गया में सफाई कर्मी सम्मानित

गया में राम मंदिर के भूमिपूजन पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान उनको फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.

gaya
भक्तों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:41 PM IST

गया: नगर निगम ने 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड संख्या 44, 45 और 46 में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उक्त तीनों वार्ड के सभी मोहल्ले, गलियों और सड़कों को सेनेटाइज किया गया.

सड़कों को किया गया सेनेटाइज
मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त अजय कुमार सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी गलियों, सड़कों और मोहल्लों को अपने हाथों से सेनेटाइज करते नजर आए. इस दौरान सफाई कर्मियों को फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.

एक महीने से चला रहा सेनेटाइजेशन
इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि विगत एक महीने से नगर निगम की ओर से सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका फलाफल देखने को मिल रहा है. इस कार्य में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, नगर निगम के अभियंता कई कर्मचारी, तमाम वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर और सफाई कर्मी लगे हुए हैं.

gaya
सफाई कर्मियों को मास्क देते मेयर

सेवा करने का कार्य
डिप्टी मेयर ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो कोरोना के संक्रमित आइसोलेशन वार्ड और होम क्वॉरंटीन में रहने वाले मरीजों और अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करते हैं. ये लोग उन लोगों के मल-मूत्र को भी साफ करते हैं. ऐसे में जहां एक तरफ श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ हमलोगों ने इन राम भक्तों की सेवा करने का कार्य किया है.

राम भक्तों का सम्मान
इन सफाई कर्मियों को फूल-माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और गमछा देकर सम्मानित किया गया है. इसमें महिला-पुरुष सभी लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब राम भक्तों का सम्मान होगा, तभी भगवान का भी सम्मान होगा. क्योंकि जब भक्त बचेंगे, तभी भगवान की सेवा करेंगे. इसी भावना के साथ हमलोगों ने शहर के 3 वार्डों में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया है.

मरीजों की संख्या में कमी
डिप्टी मेयर ने कहा कि सफाई अभियान की देन है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. जब तक संभव होगा, नगर निगम आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है.

गया: नगर निगम ने 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड संख्या 44, 45 और 46 में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उक्त तीनों वार्ड के सभी मोहल्ले, गलियों और सड़कों को सेनेटाइज किया गया.

सड़कों को किया गया सेनेटाइज
मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त अजय कुमार सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी गलियों, सड़कों और मोहल्लों को अपने हाथों से सेनेटाइज करते नजर आए. इस दौरान सफाई कर्मियों को फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.

एक महीने से चला रहा सेनेटाइजेशन
इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि विगत एक महीने से नगर निगम की ओर से सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका फलाफल देखने को मिल रहा है. इस कार्य में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, नगर निगम के अभियंता कई कर्मचारी, तमाम वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर और सफाई कर्मी लगे हुए हैं.

gaya
सफाई कर्मियों को मास्क देते मेयर

सेवा करने का कार्य
डिप्टी मेयर ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो कोरोना के संक्रमित आइसोलेशन वार्ड और होम क्वॉरंटीन में रहने वाले मरीजों और अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करते हैं. ये लोग उन लोगों के मल-मूत्र को भी साफ करते हैं. ऐसे में जहां एक तरफ श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ हमलोगों ने इन राम भक्तों की सेवा करने का कार्य किया है.

राम भक्तों का सम्मान
इन सफाई कर्मियों को फूल-माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और गमछा देकर सम्मानित किया गया है. इसमें महिला-पुरुष सभी लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब राम भक्तों का सम्मान होगा, तभी भगवान का भी सम्मान होगा. क्योंकि जब भक्त बचेंगे, तभी भगवान की सेवा करेंगे. इसी भावना के साथ हमलोगों ने शहर के 3 वार्डों में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया है.

मरीजों की संख्या में कमी
डिप्टी मेयर ने कहा कि सफाई अभियान की देन है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. जब तक संभव होगा, नगर निगम आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.