गयाः शनिवार को गया के सड़कों पर कचरा पसरा हुआ था. ये कचरा निगम के कर्मियों ने सड़क पर फेंका था. जिनकी जिम्मेदारी शहर से कचरा समेटने की है. दरअसल, एक पत्र जारी हुआ था जिसमें यह लिखा हुआ था कि 31 जनवरी के बाद कोई भी दैनिक भत्ता कर्मी काम नहीं करेंगे. जिसके बाद आक्रोशित कर्मी शनिवार को हड़ताल पर चले गए और पत्र के विरोध में शहर का कचरा सड़क पर पसार दिया. साथ ही जगह-जगह लगी डस्टबीन को भी उखाड़ दिया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का नेतृत्व वाम नेता कुमार जितेंद्र कर रहे थे.
दरभंगा का था मामला
उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि लोकायुक्त न्यायालय से दरभंगा का एक मामला प्रकाश में आया था. जिसके संबंध में नगर विकास विभाग ने एक एक पत्र जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 1 फरवरी से कोई भी दैनिक भत्ता कर्मी काम नहीं करेगा.
उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज
उप मेयर ने बताया कि गया में प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी कर्मियों को काम पर लगाया गया था. लेकिन ये लोग जाकर तोड़-फोड़ करने लगे. उन्होंने कहा कि विरोध का यह तरीका ठीक नहीं है. बता दें कि निगम ने उपद्रव कर रहे मजदूरों पर एफआईआर भी दर्ज कराया है.