गयाः शहर को कोरोना से बचाने के लिए 'नगर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम' की शुरुआत मानपुर के पटवाटोली से हुई. इस कार्यक्रम में नगर निगम के जरिए एक परिवार को चार मास्क और एक साबुन दिया जाएगा. साथ ही घर को भी सैनिटाइज किया जाएगा.
कई वार्डों में मास्क और साबून का वितरण
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के लिए सोमवार से नगर 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' की शुरुआत की गई. इसके तहत गया नगर निगम के वार्ड संख्या 47, 48 और 49 में मास्क और साबून का वितरण किया गया. साथ ही मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह सहित स्थानीय पार्षदों ने घूम-घूमकर घर को सैनिटाइज भी करवाया.
'बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई'
इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग और सरकार के जरिए जारी गाइडलाइंस का पालन करके ही रोका जा सकता है. सभी व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करें. नगर निगम सभी घरों में मास्क उपलब्ध करवा रहा है. इसके बाद मास्क के बिना घर से निकलने वाले व्यक्तियों के विरोध में प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
डिप्टी मेयर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डो में लाखों की संख्या में मास्क का वितरण किया जाएगा. आज से शुरुआत हो गई है कल से युद्धस्तर पर घर-घर तक मास्क पहुंचा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: बागमती के पानी ने बर्बाद की सैकड़ों एकड़ फसल, आवागमन में भी परेशानी
डिप्टी मेयर को सौंपा गया ज्ञापन
नगर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही मेयर और डिप्टी मेयर के द्वारा उक्त वार्डों में कई योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इस दौरान बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के अध्यक्ष द्वारा मानपुर में नागरिक सुविधा के विस्तार,आधारभूत सुविधाएं सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई की व्यवस्था, मानपुर सूरज पोखरा निर्माण सहित सीताकुंड से अलीपुर तक बड़ा नाला का निर्माण के संबंध में सात सूत्री ज्ञापन मेयर- डिप्टी मेयर को सौंपा गया. जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया.