ETV Bharat / state

गया OTA में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, जमीन से आसमां तक जांबाजी, 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग - ETV Bharat Bihar

गया ओटीए में शनिवार को 24 वां पासिंग आउट परेड होगा. इसमें देश को 121 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे. वहीं सात सैन्य अधिकारी मित्र देशों को भी मिलेंगे. इससे पहले पूर्व संध्या पर जाबांजो ने करतब दिखाया उसे देखकर लोग हैरान रह गए. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 11:03 PM IST

पासिंग आउट परेड में हैरतअंगेज कारनामा

गया : बिहार के गया में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में शुक्रवार की संध्या को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया. इस मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में जेंटलमैन कैडेटों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाए. 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग देखते ही बन रही थी. इस दौरान गया ओटीए के राज्यवर्धन स्टेडियम में देश भक्ति से ओत प्रोत वातावरण में 'मां तुझे सलाम' गुंजायमान हो रहा था.

पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले : गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन है. देश को नए 51 सैन्य अधिकारी मिलेंगे. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को होने वाले पासिंग आउट परेड के पूर्व शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया, जिसमें जाबांजों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए और मौजूद लोगों का मन मोह लिया. हैरतअंगेज कारनामे को देख लोग हतप्रभ थे. गया ओटीए में इस तरह की जांबाजी के साथ लोगों की तालियां बता रही थी, कि यह भारतीय आर्मी का हैरतअंगेज मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले देश के जांबाजों के अदम्य साहस से भरा है.

मुख्य अतिथि थे नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरिकुमार : मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के मौके पर नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार मुख्य अतिथि थे. इन्होंने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में हैरतअंगेज कारनामे दिखाने वाले जांबाज जेंटलमैन कैडेट का उत्साहवर्धन भी किया. इस मौके पर सेना से जुड़े अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे. पूरा कार्यक्रम वंदे मातरम और भारत माता की जय से गुंंजायमान रहा और लोग देशभक्ति से ओत-प्रोत रहे.

स्काई डाइविंग का प्रदर्शन.
स्काई डाइविंग का प्रदर्शन.

6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग : जेंटलमैन कैडेटों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, जिसमें 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग हतप्रभ करने वाली थी. अदम्य साहस से भरा यह स्काईडाइविंग था. इसके अलावा जेंटलमैन कैडेटों ने अन्य कई जांबाज प्रदर्शन किए.

आर्मी डॉग शो.
आर्मी डॉग शो.

घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, आर्मी डॉग शो, फ्लाई फास्ट का प्रदर्शन : जेंटलमैन कैडेटों ने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में कई तरह के हैरतअंगेज व जांबाज कारनामे दिखाए. घुड़सवारी, टेंट पेंगिंग, ट्रिंक राइडिंंग, शो जंपिंग, आर्मी डॉग शो, स्काईडाइविंग फ्लाई पास्ट, मिलिट्री बैंड, जिम्नास्टिक, कलाबाजी कौशल का प्रदर्शन शामिल रहा. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के राज्यवर्धन स्टेडियम में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए.

कुछ इस तरह दिखा हैरतअंगेज कारनामा.
कुछ इस तरह दिखा हैरतअंगेज कारनामा.

आतंकवादियों से निपटने के लिए आर्मी डॉग शो का प्रदर्शन : वहीं, घुड़सवारी, स्काईडाइविंग के अलावे आतंकवादियों से निपटने के लिए आर्मी डॉग शो का प्रदर्शन खास रहा. इसमें दिखाया गया कि आतंकवादियों के खिलाफ किस तरह से आर्मी डॉग की मदद से अभियान चलाया जाता है. इसमें आर्मी डॉग आतंकवादी के कैंप में घुसकर उसके हथियार वाले हाथ को दबोच लेता है और फिर उसे एक तरह से जख्मी कर हथियार से अलग कर देता है. इसके बीच भारतीय सेना का जवान आतंकवादी कैम्प की ओर बढ़ते हैं और आतंकवादी को कब्जे में लेते हैं. इस तरह भारतीय सेना में आर्मी डॉग की भूमिका को भी दिखाया गया. वहीं, जेंटलमैन कैडेट के प्रदर्शन हैरतअंगेज भर रहे.

ये भी पढ़ें :-

Gaya OTA : 'हमेशा हनी ट्रैप की फिराक में चीन-पाक, DRDO की घटना से सभी को सीख लेनी चाहिए'

Gaya OTA: बिहार में ट्रक चालक का बेटा बना अफसर, पिता बोले- 'आज मेरी तपस्या का फल मिल गया'

Gaya OTA : जेंटलमैन कैडेटों ने दिखाई जांबाजी, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में हैरत अंगेज प्रदर्शन, देखें VIDEO

पासिंग आउट परेड में हैरतअंगेज कारनामा

गया : बिहार के गया में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में शुक्रवार की संध्या को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया. इस मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में जेंटलमैन कैडेटों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाए. 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग देखते ही बन रही थी. इस दौरान गया ओटीए के राज्यवर्धन स्टेडियम में देश भक्ति से ओत प्रोत वातावरण में 'मां तुझे सलाम' गुंजायमान हो रहा था.

पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले : गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन है. देश को नए 51 सैन्य अधिकारी मिलेंगे. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को होने वाले पासिंग आउट परेड के पूर्व शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया, जिसमें जाबांजों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए और मौजूद लोगों का मन मोह लिया. हैरतअंगेज कारनामे को देख लोग हतप्रभ थे. गया ओटीए में इस तरह की जांबाजी के साथ लोगों की तालियां बता रही थी, कि यह भारतीय आर्मी का हैरतअंगेज मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले देश के जांबाजों के अदम्य साहस से भरा है.

मुख्य अतिथि थे नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरिकुमार : मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के मौके पर नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार मुख्य अतिथि थे. इन्होंने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में हैरतअंगेज कारनामे दिखाने वाले जांबाज जेंटलमैन कैडेट का उत्साहवर्धन भी किया. इस मौके पर सेना से जुड़े अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे. पूरा कार्यक्रम वंदे मातरम और भारत माता की जय से गुंंजायमान रहा और लोग देशभक्ति से ओत-प्रोत रहे.

स्काई डाइविंग का प्रदर्शन.
स्काई डाइविंग का प्रदर्शन.

6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग : जेंटलमैन कैडेटों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, जिसमें 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग हतप्रभ करने वाली थी. अदम्य साहस से भरा यह स्काईडाइविंग था. इसके अलावा जेंटलमैन कैडेटों ने अन्य कई जांबाज प्रदर्शन किए.

आर्मी डॉग शो.
आर्मी डॉग शो.

घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, आर्मी डॉग शो, फ्लाई फास्ट का प्रदर्शन : जेंटलमैन कैडेटों ने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में कई तरह के हैरतअंगेज व जांबाज कारनामे दिखाए. घुड़सवारी, टेंट पेंगिंग, ट्रिंक राइडिंंग, शो जंपिंग, आर्मी डॉग शो, स्काईडाइविंग फ्लाई पास्ट, मिलिट्री बैंड, जिम्नास्टिक, कलाबाजी कौशल का प्रदर्शन शामिल रहा. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के राज्यवर्धन स्टेडियम में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए.

कुछ इस तरह दिखा हैरतअंगेज कारनामा.
कुछ इस तरह दिखा हैरतअंगेज कारनामा.

आतंकवादियों से निपटने के लिए आर्मी डॉग शो का प्रदर्शन : वहीं, घुड़सवारी, स्काईडाइविंग के अलावे आतंकवादियों से निपटने के लिए आर्मी डॉग शो का प्रदर्शन खास रहा. इसमें दिखाया गया कि आतंकवादियों के खिलाफ किस तरह से आर्मी डॉग की मदद से अभियान चलाया जाता है. इसमें आर्मी डॉग आतंकवादी के कैंप में घुसकर उसके हथियार वाले हाथ को दबोच लेता है और फिर उसे एक तरह से जख्मी कर हथियार से अलग कर देता है. इसके बीच भारतीय सेना का जवान आतंकवादी कैम्प की ओर बढ़ते हैं और आतंकवादी को कब्जे में लेते हैं. इस तरह भारतीय सेना में आर्मी डॉग की भूमिका को भी दिखाया गया. वहीं, जेंटलमैन कैडेट के प्रदर्शन हैरतअंगेज भर रहे.

ये भी पढ़ें :-

Gaya OTA : 'हमेशा हनी ट्रैप की फिराक में चीन-पाक, DRDO की घटना से सभी को सीख लेनी चाहिए'

Gaya OTA: बिहार में ट्रक चालक का बेटा बना अफसर, पिता बोले- 'आज मेरी तपस्या का फल मिल गया'

Gaya OTA : जेंटलमैन कैडेटों ने दिखाई जांबाजी, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में हैरत अंगेज प्रदर्शन, देखें VIDEO

Last Updated : Dec 8, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.