गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के नजदीक मोटरसाइकिल सवार युवक के नोट फेंके जाने से लोगो में कोरोना संक्रमण फैलने का दहशत हो गया. मोटरसाइकिल सवार युवक खुद ही थाना पहुंच गया. जिसके बाद हरकत में आई कोंच थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
हालांकि युवक ने नई कहानी बता पुलिस को भ्रम में डालने का प्रयास किया. लेकिन मामले की जांच के क्रम में युवक मानसिक रूप से पीड़ित पाया गया और फेंके हुए नोट बच्चों के खेलने वाले पाये गए.
मानसिक रूप से पीड़ित है युवक
कोरोना माहमारी के बढ़ते खतरे के बीच कोंच थाना क्षेत्र के गया-गोह मार्ग के पोस्ट ऑफिस के नजदीक नोट फेंके जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने इसे कोरोना संक्रमण फैलाने से जोड़कर देखना शुरू कर दिया. इसके बाद सोशल मिडिया पर भी कोंच थाना के सामने नोट फेंके जाने की खबर वायरल होने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार पोस्ट ऑफिस के नजदीक अपनी जेब से कुछ नोट फेंक कर आगे निकल गया. उसके बाद वो पुलिस को देख थाना पहुंच गया. जिसके बाद जांच में पुलिस को पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और फेंके गए नोट भी बच्चों के खेलने वाले नोट हैं.
पुलिस को भरमाने की कोशिश
कोंच थाना के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि युवक थाना में आकर अपने माता-पिता पर खाने में जहर देकर मारने की साजिश की बात कहने लगा. पूछताछ के क्रम में पुलिस के सामने उसने नोट फेंके जाने की बात स्वीकार की. पुलिस युवक की बात और घटना दोनों पर विचार करते हुए मामले की जांच में जुट गई. जिसके बाद असलियत का पता चला. फिलहाल पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है.