ETV Bharat / state

पूर्व CM के प्रतिनिधि समेत 8 किसानों के खेतों से मोटर पंप चोरी

मोटर चोर के आतंक से इमामगंज और टिकारी प्रखंड क्षेत्र के किसानों की निंद हराम हो गई है. गुरुवार को चोरों ने पूर्व सीएम मांझी के प्रतिनिधि समेत आठ किसानों के खेत से मोटर पंप की चोरी कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

गया में खेत से मोटर पंप की चोरी
गया में खेत से मोटर पंप की चोरी
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 11:38 AM IST

गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में इन दिनों खेतों से मोटर पंप चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है. चोर निवाला उपलब्ध कराने वाले किसानों के खेतों में ही चपत लगाने लगे हैं. ताजा मामला जिले के इमामगंज प्रखंड और टिकारी प्रखंड का है. जहां चोरों ने आठ किसानों के खेत में लगे मोटर पंप (Motor Pump Theft) चुरा लिया. वहीं इमामगंज में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी के खेत में लगे मोटर पंप को भी चोरों ने उड़ा लिया.

ये भी पढ़ें : गया: दो किसानों के खेत से सबमर्सिबल पंप की चोरी

चोरी की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव स्थित उनके घर के पीछे खेत से बीते रात अज्ञात चोरों मोटर पंप की चोरी कर ली. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की सुस्ती के कारण क्षेत्र में आए दिन चोरी, बाइक लूट सहित अन्य घटना घटित हो रही. कब किसके साथ क्या हो जाएगा कोई नहीं बता सकता है

वहीं दूसरी घटना टिकारी प्रखंड के अलीपुर थाना अंतर्गत अखनपुर गांव के खेत से 7 किसानों खेत से मोटर पंप चोरों ने उड़ा लिया है. लोगों को घटना की जानकरी सुबह तब मिली जब किसान खेत में धान की फसल और मोटर देखने गए. अलग-अलग खेतों में लगे 7 मोटर पंप सेट गायब मिले. ग्रामीण के मुताबिक महिमापुर गांव से चार, अखनपुर से दो और रसलपुर के एक किसान के मोटर पंप की चोरी हुई है.

इसे भी पढ़ें : SSB ने दबोचा नक्सलियों का 'कूरियर मैन', लेवी वसूलने का करता था काम

इस संबंध में अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया मोटर पम्प सेट की चोरी संबंधी कोई लिखित या मौखिक शिकायत अभी तक मिली है. घटना की लिखित शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन कर चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.

गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में इन दिनों खेतों से मोटर पंप चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है. चोर निवाला उपलब्ध कराने वाले किसानों के खेतों में ही चपत लगाने लगे हैं. ताजा मामला जिले के इमामगंज प्रखंड और टिकारी प्रखंड का है. जहां चोरों ने आठ किसानों के खेत में लगे मोटर पंप (Motor Pump Theft) चुरा लिया. वहीं इमामगंज में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी के खेत में लगे मोटर पंप को भी चोरों ने उड़ा लिया.

ये भी पढ़ें : गया: दो किसानों के खेत से सबमर्सिबल पंप की चोरी

चोरी की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव स्थित उनके घर के पीछे खेत से बीते रात अज्ञात चोरों मोटर पंप की चोरी कर ली. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की सुस्ती के कारण क्षेत्र में आए दिन चोरी, बाइक लूट सहित अन्य घटना घटित हो रही. कब किसके साथ क्या हो जाएगा कोई नहीं बता सकता है

वहीं दूसरी घटना टिकारी प्रखंड के अलीपुर थाना अंतर्गत अखनपुर गांव के खेत से 7 किसानों खेत से मोटर पंप चोरों ने उड़ा लिया है. लोगों को घटना की जानकरी सुबह तब मिली जब किसान खेत में धान की फसल और मोटर देखने गए. अलग-अलग खेतों में लगे 7 मोटर पंप सेट गायब मिले. ग्रामीण के मुताबिक महिमापुर गांव से चार, अखनपुर से दो और रसलपुर के एक किसान के मोटर पंप की चोरी हुई है.

इसे भी पढ़ें : SSB ने दबोचा नक्सलियों का 'कूरियर मैन', लेवी वसूलने का करता था काम

इस संबंध में अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया मोटर पम्प सेट की चोरी संबंधी कोई लिखित या मौखिक शिकायत अभी तक मिली है. घटना की लिखित शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन कर चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.