गयाः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बिना गारंटी के एक लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को महज एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बदले किसानों को सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज ही देना होगा.
किसानों को दिया जाएगा क्रेडिट कार्ड
बता दें कि आम बजट में सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी. उन्ही योजनाओं में से किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक योजना है. योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीकृत किसानों को क्रेडिट कार्ड देने की प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो गई है.
'मिशन मोड के तहत दिया जाएगा केसीसी'
इस संबंध में डीडीसी किशोरी चौधरी ने बताया सरकार के निर्देश में 12 फरवरी से 27 फरवरी तक कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को केसीसी देने का अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा. किशोरी चौधरी ने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की संख्या 5 लाख 80 हजार 241 है. इसमें लगभग 3 लाख 72 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीकृत है, जिसमें से दो लाख 39 हजार किसानों की जांच कर ली गई हैं. लगभग एक लाख बचे किसानों को मिशन मोड के तहत केसीसी दिया जाएगा.