गया: बिहार समेत पूरे देश में रामनवमी की तैयारी की जा रही है. इस साल 10 अप्रैल यानी रविवार को मनाया जा रहा है. वहीं, रामनवमी जुलूस को लेकर जिला परिषद के सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम (Gaya DM Dr SM Thiyagrajan), एसएसपी हरप्रीत कौर समेत कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में रामनवमी जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. साथ ही कर्मचारियों को डीएम ने कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: गया में रामनवमी शोभा यात्रा में दिखेगा 'बाबा का बुलडोजर', सैकड़ों की संख्या में लोग होंगे शामिल
गया में रामनवमी जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग: बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान संवेदनशील जगहों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी इसके अलावा कई स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले से किसी मामले में जेल जा चुके हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही शांति समिति और रामनवमी समिति के सदस्यों से बैठक कर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बातचीत हुई है. डीएम ने बताया कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. विभिन्न स्थानों पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त CCTV की व्यवस्था: वहीं, एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में दंडधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. संवेदनशील स्थानों पर पारा मिलिट्री पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी. रामनवमी जुलूस को लेकर लगातार फ्लैग मार्च और विभिन्न जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जुलूस के दौरान अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए संबंधित थानाध्यक्षों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. रामनवमी को लेकर अतिरिक्त वॉच टावर, बैरिकेडिंग, साथ ही फ्लैग मार्च और पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. एसएसपी ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें: पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP