ETV Bharat / state

मंगोलिया के संसदीय शिष्टमंडल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- दर्शन कर गर्व महसूस कर रहा हूं - ईटीवी भारत

मंगोलिया के संसदीय शिष्टमंडल ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना (Mongolia parliamentary party visit to Bodhgaya) की. इससे पहले महाबोधि महाविहार के रिसेप्शन हॉल में गया के डीएम अभिषेक सिंह ने मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर को मोमेंटो प्रदान किया.

बोधगया में मंगोलिया का संसदीय शिष्टमंडल
बोधगया में मंगोलिया का संसदीय शिष्टमंडल
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 5:25 PM IST

गया: मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों के प्रतिनिधि दल ने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का दर्शन (Mongolia Delegates Visit Mahabodhi Temple) किया. साथ ही मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति के पास पूजा अर्चना (Mongolia delegates worshiped in mahabodhi temple) की. इससे पहले बोधगया स्थित टेंपल मैनेजमेंट कमिटि के सचिव एन दोरजे और सदस्य अरविंद सिंह ने शिष्टमंडल का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः मंगोलिया के संसदीय दल ने भगवान बुद्ध को किया नमन, कहा- भारत हमारा आध्यात्मिक पड़ोसी

इस मौके पर महाबोधि महाविहार के रिसेप्शन हॉल में गया के डीएम अभिषेक सिंह ने मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर को मोमेंटो भी प्रदान किया गया. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शिष्टमंडल के आने आने से बोधगया को लेकर अच्छा संदेश गया है. उन्होंने कहा कि इस शिष्टमंडल के आने से मंगोलिया-भारत का संबंध भी आपस में मजबूत होगा.

इसके बाद शिष्टमंडल में शामिल लोग श्रीलंकाई महाविहार का भ्रमण करने गए. जहां उन्होंने भगवान बुद्ध के अस्थि कलश को नमन किया. मंगोलिया से आए नेताओं ने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया. इसी बोधिवृक्ष के नीचे हजारों साल पहले भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने महाबोधि मंदिर का दर्शन कर खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया है. शिष्टमंडल के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं यातायात की बेहतर व्यवस्था की गई थी.

बोधगया में मंगोलिया का संसदीय शिष्टमंडल

ये भी पढ़ेंः मंगोलिया के संसदीय दल से मिले केंद्रीय मंत्री RCP सिंह, बुद्ध स्थली से गहरे रिश्तों पर की चर्चा

मंदिर दर्शन के बाद शिष्टमंडल में शामिल लोग एक निजी होटल पहुंचे जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी. जानकारी के अनुसार देर संध्या सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे. उच्च स्तरीय शिष्टमंडल में मंगोलिया के संसद के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन और डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों के प्रतिनिधि दल ने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का दर्शन (Mongolia Delegates Visit Mahabodhi Temple) किया. साथ ही मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति के पास पूजा अर्चना (Mongolia delegates worshiped in mahabodhi temple) की. इससे पहले बोधगया स्थित टेंपल मैनेजमेंट कमिटि के सचिव एन दोरजे और सदस्य अरविंद सिंह ने शिष्टमंडल का स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः मंगोलिया के संसदीय दल ने भगवान बुद्ध को किया नमन, कहा- भारत हमारा आध्यात्मिक पड़ोसी

इस मौके पर महाबोधि महाविहार के रिसेप्शन हॉल में गया के डीएम अभिषेक सिंह ने मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर को मोमेंटो भी प्रदान किया गया. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शिष्टमंडल के आने आने से बोधगया को लेकर अच्छा संदेश गया है. उन्होंने कहा कि इस शिष्टमंडल के आने से मंगोलिया-भारत का संबंध भी आपस में मजबूत होगा.

इसके बाद शिष्टमंडल में शामिल लोग श्रीलंकाई महाविहार का भ्रमण करने गए. जहां उन्होंने भगवान बुद्ध के अस्थि कलश को नमन किया. मंगोलिया से आए नेताओं ने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया. इसी बोधिवृक्ष के नीचे हजारों साल पहले भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने महाबोधि मंदिर का दर्शन कर खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया है. शिष्टमंडल के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं यातायात की बेहतर व्यवस्था की गई थी.

बोधगया में मंगोलिया का संसदीय शिष्टमंडल

ये भी पढ़ेंः मंगोलिया के संसदीय दल से मिले केंद्रीय मंत्री RCP सिंह, बुद्ध स्थली से गहरे रिश्तों पर की चर्चा

मंदिर दर्शन के बाद शिष्टमंडल में शामिल लोग एक निजी होटल पहुंचे जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी. जानकारी के अनुसार देर संध्या सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे. उच्च स्तरीय शिष्टमंडल में मंगोलिया के संसद के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन और डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.