गया: बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री सह अनुसूचित जनजाति मंत्री बनने के बाद संतोष कुमार सुमन जिले के मानपुर प्रखंड पहुंचे, जहां मानपुर बाजार स्थित रोटेरियन अशोक सिंह के आवास पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गया जिले के कई समस्याओं पर समर्थकों ने मंत्री के साथ चर्चा की.
'किसानों की खेत तक पनी पहुंचना हमारी प्राथमिकता'
इस मौके पर लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि वैसे तो वे पूरे बिहार के मंत्री हैं. लेकिन गया जिले सहित सभी जिलों में 'जल जीवन हरियाली' अभियान के तहत किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना पहली प्राथमिकता है, क्योंकि जब किसानों के चेहरे पर खुशी आएगी, तब आम लोगों के चेहरे पर भी खुशी आएगी.
फल्गु नदी पर बिथो बियर बांध बनाने की घोषणा
वहीं, फल्गु नदी पर बिथो बियर बांध बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पिता जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री रहते हुए फल्गु नदी पर बिथो बांध बनाने की घोषणा की थी. लेकिन मुख्यमंत्री पद से हटते ही इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. अब मेरे मंत्री बनने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि अपने पिता के सपनों को पूरा करें और फल्गु नदी पर बिथो बियर बांध बनाएं. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर योजना का शुभारंभ कराने का प्रयास करेंगे.