ETV Bharat / state

'ANMMCH कोरोना वार्ड में अनजान व्यक्ति का घुस जाना चिंताजनक, सुरक्षा में हुई चूक' - एएनएमएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव मरीज

एएनएमएमसीएच में फर्जी डॉक्टर का वेश बनाकर 2 अनजान व्यक्तिों की एंट्री पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने चिंता जताई है. उन्होंने इसे सुरक्षा में भारी चूक मानते हुए कार्रवाई की बात कही है.

ANMMCH
ANMMCH
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:08 AM IST

गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों की निगरानी में भारी चूक हुई है. इस घटना पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. यह व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है.

दरअसल, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की रात को बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 2 अनजान युवक आधी रात को डॉक्टर के वेश में पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) पहनकर आइसोलेशन वार्ड में घुस गए. दोनों युवकों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कुछ खिलाया.

Gaya
ANMMCH का कोरोना वार्ड

जायजा लेने पहुंचे डीएम
मामले की सूचना के बाद जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मगध मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधीक्षक चैम्बर में आयोजित बैठक में उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि दोनों व्यक्ति कोरोना मरीज के वार्ड में प्रवेश किया. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार भी अस्पताल की सुरक्षा में भारी चूक माना है.

होनी चाहिए कार्रवाई- मंत्री प्रेम कुमार
इस संबंध मे कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वे मानपुर जा रहे थे, तभी जिलाधिकारी ने उनको इस घटना की सूचना दी. यह बड़ी लापरवाही है. इस तरह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिना अनुमति के 2 लोग आते हैं और कोरोना पॉजिटिव मरीज के पास पहुंच जाते हैं, ये चिंता का विषय है. इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.

गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों की निगरानी में भारी चूक हुई है. इस घटना पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. यह व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है.

दरअसल, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की रात को बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 2 अनजान युवक आधी रात को डॉक्टर के वेश में पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) पहनकर आइसोलेशन वार्ड में घुस गए. दोनों युवकों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कुछ खिलाया.

Gaya
ANMMCH का कोरोना वार्ड

जायजा लेने पहुंचे डीएम
मामले की सूचना के बाद जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मगध मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधीक्षक चैम्बर में आयोजित बैठक में उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि दोनों व्यक्ति कोरोना मरीज के वार्ड में प्रवेश किया. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार भी अस्पताल की सुरक्षा में भारी चूक माना है.

होनी चाहिए कार्रवाई- मंत्री प्रेम कुमार
इस संबंध मे कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वे मानपुर जा रहे थे, तभी जिलाधिकारी ने उनको इस घटना की सूचना दी. यह बड़ी लापरवाही है. इस तरह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिना अनुमति के 2 लोग आते हैं और कोरोना पॉजिटिव मरीज के पास पहुंच जाते हैं, ये चिंता का विषय है. इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.