गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों की निगरानी में भारी चूक हुई है. इस घटना पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माना है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है. यह व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है.
दरअसल, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की रात को बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 2 अनजान युवक आधी रात को डॉक्टर के वेश में पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) पहनकर आइसोलेशन वार्ड में घुस गए. दोनों युवकों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कुछ खिलाया.
जायजा लेने पहुंचे डीएम
मामले की सूचना के बाद जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मगध मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधीक्षक चैम्बर में आयोजित बैठक में उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि दोनों व्यक्ति कोरोना मरीज के वार्ड में प्रवेश किया. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार भी अस्पताल की सुरक्षा में भारी चूक माना है.
होनी चाहिए कार्रवाई- मंत्री प्रेम कुमार
इस संबंध मे कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वे मानपुर जा रहे थे, तभी जिलाधिकारी ने उनको इस घटना की सूचना दी. यह बड़ी लापरवाही है. इस तरह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिना अनुमति के 2 लोग आते हैं और कोरोना पॉजिटिव मरीज के पास पहुंच जाते हैं, ये चिंता का विषय है. इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.