गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड कार्यालय के पास सीओ के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया. गइस सघन जांच अभियान के दौरान अधिकांश ग्रामीण मास्क का प्रयोग नहीं करते हुए देखे गए. वहीं जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उनसे जुर्माने के रूप में 50 रुपये की वसूली की गई. वहीं बाराचट्टी प्रखण्ड के सीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में मास्क पहनने को लेकर लोग जागरूक नहीं हैं.
लोगों में जागरूकता की कमी
दरअसल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी किया है. घर से बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही निकलेगा. यदि कोई व्यक्ति मास्क पहनकर नहीं निकलता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद पूरे जिले में मास्क जांच अभियान चलाया गया.
एसएसबी जवानों ने चलाया मास्क जांच अभियान
जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बाराचट्टी प्रखंड में सीओ के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने मास्क जांच अभियान चलाया. इस संबंध में बाराचट्टी प्रखण्ड के सीओ कैलाश महतो ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सभी को मास्क पहनना जरूरी है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे 50 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं अधिकांश लोग बिना मास्क के ही बाजार और प्रखण्ड कार्यालय में आ रहे हैं. अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर और मास्क पहनने को लेकर जागरूकता नहीं है.
आदेशों का उल्लंघन
सरकार के आदेश को मानकर लोगों से जुर्माना वसूलने वाले सीओ ने ही सरकार के आदेशों के दरकिनार कर दिया. सरकार का आदेश है जो व्यक्ति बिना मास्क पहनने पाए गए तो उनसे 50 रुपया जुर्माना और दो मास्क देना है, लेकिन बाराचट्टी सीओ सिर्फ 50 रुपये जुर्माना वसूली ही करते हुए देखे गए.