ETV Bharat / state

मनाया गया पूर्व सांसद राजेश कुमार का 15वां शहादत दिवस, परिवार को अभी भी इंसाफ की आस - RJD MLA Kumar Sarvajit

जनवरी 2005 में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजेश कुमार की डुमरिया में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. इस हत्या का आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर लगा था.

गया
गया
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:36 PM IST

गयाः जिले में पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार की 15वीं शहादत दिवस मनाई गई. इसमें काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक लोग शामिल हुए. बता दें कि 15 साल पहले राजेश कुमार की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर उनके पुत्र और बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

पूर्व आरजेडी नेता पर हत्या का आरोप
संबोधन के दौरान कुमार सर्वजीत ने उदयनारायण चौधरी पर नक्सलियों के सहयोग से अपने पिता सहित कई लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

कड़ी कार्रवाई की मांग
इस दौरान सभा में पहुंचे बीजेपी के विधायक राजीव नंदन दांगी ने कहा कि वो इस मामले में कुमार सर्वजीत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की भी बात सामने आई थी. लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक कृष्‍णनंदन यादव ने कहा कि राजेश कुमार एक सामाजिक नेता थे. वो आम लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या में अभी तक कार्रवाई नहीं होना दुख की बात है.

क्या था मामला?
जनवरी 2005 में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजेश कुमार की डुमरिया में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. इस हत्या का आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर लगा था. मामले में सीबीआई जांच कराने की बात कही गई थी. एजेंसी ने जांच भी शुरू कर दिया था, लेकिन नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद जांच के आदेश वापस ले लिए गए. आज भी पूरा परिवार इंसाफ की आस में है.

गयाः जिले में पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार की 15वीं शहादत दिवस मनाई गई. इसमें काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक लोग शामिल हुए. बता दें कि 15 साल पहले राजेश कुमार की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर उनके पुत्र और बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

पूर्व आरजेडी नेता पर हत्या का आरोप
संबोधन के दौरान कुमार सर्वजीत ने उदयनारायण चौधरी पर नक्सलियों के सहयोग से अपने पिता सहित कई लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

कड़ी कार्रवाई की मांग
इस दौरान सभा में पहुंचे बीजेपी के विधायक राजीव नंदन दांगी ने कहा कि वो इस मामले में कुमार सर्वजीत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की भी बात सामने आई थी. लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक कृष्‍णनंदन यादव ने कहा कि राजेश कुमार एक सामाजिक नेता थे. वो आम लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या में अभी तक कार्रवाई नहीं होना दुख की बात है.

क्या था मामला?
जनवरी 2005 में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजेश कुमार की डुमरिया में नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. इस हत्या का आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर लगा था. मामले में सीबीआई जांच कराने की बात कही गई थी. एजेंसी ने जांच भी शुरू कर दिया था, लेकिन नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद जांच के आदेश वापस ले लिए गए. आज भी पूरा परिवार इंसाफ की आस में है.

Intro:गया के पूर्व सांसद डॉ राजेश कुमार की 15वी सहादत दिवस मनाया गया।उनका पुत्र सह बोधगया राजद विधायक कुमार सर्वजीतने कहा कि मेरे पिता की हत्या चुनावी रंजिश में हत्या कर दी गई थी ।लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी इंसाफ नही मिल सका।Body:बोधगया में डॉ राजेश कुमार की उनके आवास पर 15 वी सहादत दिवस मनाया गया जिसमें काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व सामाजिक लोग शामिल हुये।
गया. पूर्व सांसद राजेश कुमार की हत्या मामले में 15 साल बाद भी परिजन न्याय का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब सांसद के विधायक पुत्र कुमार सर्वजीत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार की है।. साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक नेता पर अपने पिता और गया के पूर्व सांसद राजेश कुमार की हत्या का आरोप लगाया है. सर्वजीत ने कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कहा कि उदयनारायण चौधरी को पार्टी में किसी भी तरह का पद नहीं दिया जाए. क्योंकि उन्होंने नक्सलियों के सहयोग से न सिर्फ उनके पिता बल्कि कई और लोगों की हत्या में वे शामिल रहे. कुमार सर्वजीत अपने पिता की 15वीं पुण्यतिथी पर आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने इन बातों का खुलासा किया.
जल्द हो आरोपियों पर कार्रवाई 
इस दौरान सभा में पहुंचे बीजेपी के विधायक राजीवनंदन दांगी ने कहा कि वे इस मामले में बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत के साथ हैं और वे उनके साथ न्याय के लिए कहीं भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की भी बात सामने आई थी. ऐसे में जल्द जांच हो और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, पूर्व विधायक कृष्‍णनंदन यादव ने कहा कि राजेश कुमार एक सामाजिक नेता थे और आमलोगों के लिए वे हर समय तैयार रहते थे. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या में अभी तक कार्रवाई न होना दुख की बात है.
क्या था मामला
जनवरी 2005 में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राजेश कुमार की डुमरिया में नक्सलियों ने अंधाधुन गोलीबारी कर हत्या कर दी थी. साथ ही उनकी गाड़ी को भी आग लगा दी थी. इस हत्या का आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी पर लगा था. बाद में मामले की सीबीआई जांच करवाने की भी अनुशंसा की गई, एजेंसी ने जांच भी शुरू की लेकिन नीतीश के सीएम बनने के बाद जांच की अनुशंसा को वापस ले लिया गया. जिससे जांच वहीं रुक गई. वहीं मामले में अपना हाथ होने से उदयनारायण चौधरी हमेशा से इनकार करते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हत्या के लगभग 15 साल बाद भी पुलिस ने एक भी आरोपी की शिनाख्त नहीं की है.Conclusion:बरहाल आपको बता दें कि गया के पूर्व सांसद डॉ राजेश कुमार की हत्या 2005 में चुनावी रैली जे दौरान इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया में कर दिया गया था।15 वर्ष बीत जाने के बाद भी इंसाफ नही मिल सका।आज भी पूरा परिवार इंसाफ की आस में है।कई बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सीबीआई जांच की मांग की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.