ETV Bharat / state

गया: बांकेबाजार में शादी से लौटने के दौरान टेंपो पलटा, कई घायल - Child's condition is critical

गया के इमामगंज में एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए. वहीं, 3 महीने की बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गया
गया में टेंपो पलटने से सवारी घायल
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 11:01 PM IST

गया(इमामगंज): जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग और टेंपो चालक बुरी तहर घायल हो गया. सभी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. मामला रौशनगंज थाने के इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग के कोइरीबिगहा मोड़ के पास का है.

शनिवार की दोपहर शादी समारोह से लौटने के दौरान एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पर सवार 3 माह का बच्चा और आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. हांलाकि सभी व्यस्क खतरे से बाहर हैं. वहीं, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे देखते हुए बच्चे को मगध अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घायलों की पहचान गया के निकट चाकन्द थाने के बीथोशरीफ गांव के मो नौशाद, उनकी पत्नी असगरी खातून, 3 माह का बच्चा काशिफ, शहजाद, मो गुड्डू, उनकी पत्नी नरगिस और जाहिद (ऑटो चालक) के रूप में हुई है.

वे सभी इमामगंज क्षेत्र के रानीगंज से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. घायल मो नौशाद ने बताया कि कोइरीबिगहा गांव के पास ऑटो के आगे एक बाइक रुकी और टेंपो अनियंत्रित हो गया. बाइक के चकमे से ऑटो पलट गयी और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में उस पर सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर रौशनगंज पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

गया(इमामगंज): जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग और टेंपो चालक बुरी तहर घायल हो गया. सभी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. मामला रौशनगंज थाने के इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग के कोइरीबिगहा मोड़ के पास का है.

शनिवार की दोपहर शादी समारोह से लौटने के दौरान एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पर सवार 3 माह का बच्चा और आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. हांलाकि सभी व्यस्क खतरे से बाहर हैं. वहीं, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे देखते हुए बच्चे को मगध अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घायलों की पहचान गया के निकट चाकन्द थाने के बीथोशरीफ गांव के मो नौशाद, उनकी पत्नी असगरी खातून, 3 माह का बच्चा काशिफ, शहजाद, मो गुड्डू, उनकी पत्नी नरगिस और जाहिद (ऑटो चालक) के रूप में हुई है.

वे सभी इमामगंज क्षेत्र के रानीगंज से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. घायल मो नौशाद ने बताया कि कोइरीबिगहा गांव के पास ऑटो के आगे एक बाइक रुकी और टेंपो अनियंत्रित हो गया. बाइक के चकमे से ऑटो पलट गयी और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में उस पर सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर रौशनगंज पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.