गया: जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के मंडौल गांव में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक एक निजी दवा कम्पनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था. नव वर्ष मनाने वह विगत 31 दिसंबर को अपने चार अन्य साथियों के साथ धर्मस्थल भ्रमण को निकला था. वहीं मौत की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.
जानकारी के अनुसार, चाकन्द थानाक्षेत्र के मंडौल गांव निवासी पूर्व सरपंच नवल किशोर सिंह का 27 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार नववर्ष मनाने के लिए अपने चार अन्य साथियों के साथ 31 दिसम्बर को निकला था. युवक बनारस, विंध्याचल और मैहर होते हुए पटना लौट रहा था. इसी दौरान रविवार की सुबह एनएच 30 पर सासाराम के पास एक ट्रक से उसके वाहन की सीधी टक्कर हो गयी. वाहन में सवार उज्जवल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही एक अन्य युवक की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. जबकि तीन साथी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.
परिवार में मातम
बता दें कि मृतक उज्ज्वल पूरे परिवार का एक मात्र सहारा था. जिसकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं गांव में मातम का माहौल छा गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक बचपन से ही मृदुभाषी स्वभाव का व्यावहारिक लड़का था, जो काफी संघर्ष के बाद अपने परिवार को व्यवस्थित कर पाया था. सरकारी नौकरी न मिलने के कारण निजी दवा कम्पनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था.