गया: बिहार के गया में एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई. घटना डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम अचानक तेज आंधी के साथ बरसात (Rain In Gaya) हुई. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय ओझा मांझी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: बिहार के 15 जिले में बारिश का अलर्ट, 48 घंटे में वज्रपात से 17 की मौत
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ओझा मांझी बजौरा के समीप ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था. बीते रविवार शाम अचनाक तेज आंधी के साथ बरसात हुई. इस दौरान मृतक वज्रपात के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डोभी पुलिस को घटना की सूचना दी गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहरा मच गया.
तीन पियक्कड़ को पुलिस ने पकड़ा: इधर, डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप पियक्कड़ की ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के दौरान डोभी पुलिस ने तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार (Three Arrested In Liquor Case) किया है. इस घटना को लेकर डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों पियक्कड़ की पहचान कर ली गयी है. इसमे दो बिहार व एक झारखंड राज्य के हैं.
जिनकी पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव निवासी 23 वर्षीय श्रीराम कुमार, दूसरा गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के उदाबीघा निवासी रामजतन यादव का पुत्र कमलेश कुमार. वहीं तीसरा डोभी थाना क्षेत्र के अकौनी निवासी जयप्रकाश यादव का पुत्र विक्की कुमार शामिल है. तीनो के विरुद्ध मधनिषेध अधिनियम के तहत आगे की करवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पटना में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत